RCB vs SRH: शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग वीडियो कॉल पर शेयर की खुशी!

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को किया वीडियो कॉल!

RCB vs SRH: शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग वीडियो कॉल पर शेयर की खुशी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे पर बेशुमार प्यार बरसाते हुए देखा जाता है। कपल एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में जब सफलता की बात आती है तो अनुष्का और विराट एक-दूसरे को श्रेय देते नजर आते रहते हैं। इस बीच आईपीएल मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट के शतक जड़ने से पूरा देश खुशी से झूम उठा, तो वहीं क्रिकेट के मैदान से एक बेहद खास नजारा भी देखने को मिला। विराट ने आईपीएल में शतक लगाने के बाद अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल करते नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, हैदराबाद और बैंगलोर के बीच कल का मुकाबला बेहद खास था। इस मैच में विराट कोहली ने जिस तरह से तूफानी बल्लेबाजी की, उसने वाकई साबित कर दिया कि उन्हें रन मशीन क्यों कहा जाता है। हैदराबाद के खिलाफ विराट का बल्ला खूब चला, उन्होंने अपने आईपीएल करियर का यह छठा शतक लगाया है। आईपीएल के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के शतक और शानदार बल्लेबाजी की मदद से मैच जीत लिया। शतक लगाने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वीडियो कॉल पर बात करते और अपनी खुशी जाहिर करते नजर आते हैं। वीडियो कॉल पर बात करते विराट और अनुष्का की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

और पढ़े: RCB Vs RR मैच के दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते नजर आए विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो!

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी बीच CricketMAN2 नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट अपनी पत्नी अनुष्का से वीडियो कॉल पर अपने फोन से बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शानदार सफलता के बाद क्रिकेटर ने अपनी पत्नी से ऐसे खुशी के पल में वीडियो कॉल पर बात की हो। विराट अक्सर अनुष्का से क्रिकेट में अपनी जीत के बारे में बात करते नजर आते रहते हैं। फिर चाहे टी20 मैच जीतना हो या फिर आईपीएल में शतक लगाना। अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो वो साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म काला में नजर आई थीं। वहीं, जल्द ही एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुष्का पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फैन्स को एक्ट्रेस की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़े: अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन ने तोडा ट्रैफिक नियम; जल्द पुलिसी कार्रवाई का करना पड़ेगा सामना!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


गौरतलब है कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। चाहे वह सार्वजनिक रूप से हो या सोशल मीडिया हैंडल पर। बहरहाल विराट का आईपीएल में छठा शतक लगाने और अपनी टीम की जीत पर खुशी जाहिर करने का ये तरीका वाकई बहुत खूबसूरत है।

Image Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2023: भारतीय महिला टीम की रोमंचक विजय, अनुष्का शर्मा ने की तारीफ!

First Published: May 19, 2023 10:27 AM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!