भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद में देश के जाने-माने और टॉप ओलंपिक पहलवान पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे पहलवान धरना में बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, बुधवार देर रात प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई। जिसके बाद विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो फुट फुट कर रोती नजर आ रही हैं।
दरअसल, बुधवार देर रात दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ। पहलवानों का आरोप है कि बारिश के कारण सोने के लिए उन्होंने बेड मंगाया था। लेकिन पुलिस ने इसे धरना स्थल पर ले जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद पहलवानों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई, जिससे प्रदर्शन कर रही विनेश फोगाट काफी आहत हो गई और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाईं। रोते हुए उन्होंने कहा कि, खेलना बंद कर दिया, जिंदगी उनकी दाव पर लगा दी, साथ ही वो सड़क पर बैठे है, फिर भी पहलवानो के साथ अत्याचार हो रहा है।
और पढ़े: विनेश फोगट ने निरीक्षण समिति के सदस्य पर लगाया आरोप, MeToo जांच में संवेदनशील जानकारी की लीक!
इसी बीच देश के लिए कई मेडल जीतने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं और फूट-फूट कर रो पड़ी। साथ ही वो अपना गुस्सा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निकालती नजर आ रही हैं। वीडियो में विनेश कहती हैं कि, क्या हर आदमी को हमारे साथ गाली देने या बदसलूकी करने का अधिकार है? आप भी बताइये हम क्या करें ? विनेश आगे कहती हैं कि उनका खेलना बंद कर दिया, उनकी जिंदगी दांव पर है और वे सड़क पर बैठे हैं, फिर भी पहलवानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का नाम लेते हुए विनेश फोगाट कहती हैं कि, बृजभूषण शरण सिंह को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट के आंसू नहीं रुक रहे।
वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह प्रदर्शन स्थल के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेगी। पुलिस ने यह भी कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की फ्रेम दर फ्रेम जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
और पढ़े: WFI Updates: Wrestlers To Return Medals After Scuffle With Police, Swati Maliwal Arrested And More
गौरतलब है कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसी कई लड़कियों ने कड़ी मेहनत और लगन से देश के लिए मेडल लाने का काम किया है। देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे में इन बेटियों की दुर्दशा वाकई दिल दहला देने वाली है। यह हमारा ही नहीं पूरे देश का सवाल है कि आखिर इन बेटियों को न्याय कब मिलेगा।
Image Courtesy: Twitter