TMKOC: जेनिफर मिस्त्री के बाद अब मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाए चौंकाने वाले आरोप!
असित मोदी की बढ़ी मुसीबतें!

लोकप्रिय टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुसीबतें मानों कम ही नहीं हो रही। ये शो फिलहाल पॉपुलैरिटी की ऊंचाई छू रहा है। लेकिन फिलहाल इस शो को लेकर काफी बातें हो रही है। हाल ही में TMKOC में काम करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाने के बाद अब शो की और एक एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर दुर्व्यवहार करने का दावा किया है। TMKOC की एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर ये चौंका देने वाला आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि, मोनिका को शो में काम करने के कुछ महीनों के पैसे भी नहीं मिले है।
View this post on Instagram
प्रसिद्ध टेलीविजन सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री द्वारा निर्माता कुछ दिनों पहले ही असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों के कुछ दिनों बाद ही, अब एक अन्य कलाकार सदस्य ने निर्माताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
और पढ़े: TMKOC: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं जेनिफर मिस्त्री, एक्ट्रेस ने कहा ‘डायरेक्टर के साथ घूमने से…’
TMKOC शो में काफी लंबे समय तक बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की, कैसे असित मोदी ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने यह भी बताया की, प्रोड्यूसर का ये दुर्व्यवहार उनके साथ सेट पर ही हुआ। इसके साथ ही सेट पर और क्या क्या हुआ इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।
View this post on Instagram
मोनिका भदौरिया ने सेट की कामकाजी परिस्थितियों के बारे में भी इस इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की। आपको बता दे की, शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने 2019 में ही ये शो छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर पर ये आरोप लगाया है की, शो छोड़ने के बाद, निर्माताओं ने उन्हें तीन महीने का बकाया भुगतान नहीं किया, जो लगभग 4-5 लाख रुपये के बराबर था। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया की, उन्होंने अपने मेहनत के पैसे पाने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन अबतक उन्हें उनके पैसे नहीं मिले। इसके साथ ही सेट पर गुंडागर्दी भी होती थी और जोर जबरदस्ती से उन्हें सेट पर काम करने के लिए बुलाया जाता था। जब उनके मां की मृत्यु हुई थी, उस दौरान भी बिना उनकी हालत समझे उन्हें जबरन सेट पर काम करने के लिए बुलाया गया था। प्रोड्यूसर यानी असित मोदी खुद को भगवान कहते थे और हमेशा बदतमीजी से बात करते थे।
View this post on Instagram
और पढ़े: “पकड़ कर किस कर लू”: जेनिफर मिस्त्री ने TMKOC के निर्माता असित मोदी पर लगाया यौन उत्पीड़न आरोप!
मोनिका ने TMKOC के सेट की ‘नरक’ से तुलना की। इस शो में काम करना मोनिका के लिए बेहद भयानक अनुभव था। जेनिफर मिस्त्री की तरह ही मोनिका के साथ भी सेट पर बार बार दुर्व्यवहार होता रहा। परेशान होकर दोनों ने भी ये शो छोड़ दिया। गौरतलब है की, इसने बड़े और मशहूर शो के निर्माता के खिलाफ लगाए हुए ये आरोप काफी गंभीर है। लेकिन अगर किसी महिला कलाकार के साथ सेट पर ऐसे दुर्व्यवहार होता है, तो इसके खिलाफ जरूर उसी वक़्त एक्शन लेना चाहिए।
First Published: May 19, 2023 11:18 AMStudent Misbehaves With Actress Aparna Balamurali During ‘Thankam’ Promotion. The Audacity!