टेलीविजन एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से इंडस्ट्री और उनके फैन्स को एक झटका सा लग गया है। ऐसे टैलेंटेड एक्टर को अपने बीच से खो देने से इंडस्ट्री स्तब्ध हो चुकी है। 22 मई यानी कल अपने अंधेरी के घर में आदित्य सिंह बाथरूम में मृत पाए गए थे। जिसकी असली वजह अबतक तो सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरें आ रही है की, ड्रग्स ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हो गयी। उसके दोस्त को आदित्य सिंह बाथरूम में पड़ा हुआ मिला और उसे तुरंत सोसाइटी के वॉचमैन की मदत उसे अस्पताल भी ले गए। लेकिन वहा उसे मृत घोषित किया गया। Splitsvilla 9 फेम आदित्य सिंह की मौत पर कई मशहूर हस्तियों ने दुख और शोक व्यक्त किया है। लेकिन अब उनकी करीबी दोस्त स्वीटी वालिया ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने आदित्य का आखिरी मैसेज शेयर किया है।
32 साल का टेलीविजन एक्टर आदित्य सिंह राजपूत कल अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए, जिस वजह से उनके दोस्त और फैन्स में काफी बेचैनी सी फैल गई। भले ही आदित्य सिंह की अकस्मात् मृत्यु का कारन सामने न आया हो, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स ने दवा किया है की, एक्टर की मौत कथित ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई है।
और पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से दुखी हुई अक्षरा सिंह, पोस्ट शेयर कर लिखा ‘यकीन नहीं हो रहा’!
वही अब आदित्य सिंह राजपूत की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस स्वीटी वालिया ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिवंगत एक्टर आदित्य सिंह ने उन्हें कुछ दिनों पहले मैसेज किया था। स्वीटी कुछ समय पहले चोट लगने से घायल हो गई थी, और इस वजह से वह काफी अपसेट भी थी। इसीलिए उनके करीबी दोस्त आदित्य सिंह ने उन्हें खुश करने की कोशिश करते हुए मैसेज किया था। स्वीटी कहती है की, आदित्य और उनकी बॉन्डिंग काफी हद तक अच्छी थी और वह दोनों अच्छे दोस्त थे।
स्वीटी वालिया जो की एक एक्ट्रेस है, उसने आदित्य और उसके दोस्ती का वर्णन किया। अपने दोस्ती के बारे में कहते हुए स्वीटी ने कहा की, “आदित्य के साथ मेरी दोस्ती बहुत गहरी थी। वह काफी खुशमिजाज किसम का लड़का था। साथ ही वह अपने से बड़े लोगों को बहुत सम्मान देता था।” अपने इस खास दोस्त की मौत की खबर ने स्वीटी को तोड़ कर रख दिया है। कुछ दिन पहले ही आदित्य ने स्वीटी को चोट लगने पर उसका दिल हल्का करने वॉइस नोट भेजा था। आदित्य ने अपने वॉइस मैसेज में कहा था की, “कोई नहीं कहेगा की तुझे चोट लगी है, तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। जल्दी घर आजा.. मैं तुझे मैगी खिलाऊंगा”। मीडिया को किये हुए खुलासे में स्वीटी वालिया को यह बताते हुए काफी अफसोस हुआ, साथ ही अब अपना दोस्त वापिस नहीं आएगा ये जानकार एक्ट्रेस और भी दुखी हो गई।
और पढ़े: दिवंगत आकांक्षा दुबे का एक और वीडियो हुआ वायरल; फैन्स ने पूछा, ‘कब होगी समर सिंह पर कार्रवाई?’
आदित्य सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से उनके परिवार और दोस्तों के साथ ही फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों को भी झटका लगा है। पुलिस इस मामले की पूरी जाँच करने में लगी हुई है। हमें यकीन है की जल्द से जल्द आदित्य सिंह के मौत का कारन हमें पता चले। दिवंगत एक्टर आदित्य सिंह राजपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!