अपनी गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पर स्वरा भास्कर का खौला खून!

लड़की की हत्या पर स्वरा भास्कर की कठोर ट्वीट!

अपनी गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पर स्वरा भास्कर का खौला खून!

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर देश में दिन-प्रतिदिन होने वाली घटनाओं पर अपने विचार शेयर करती हैं। वहीं स्वरा भास्कर ने दिल्ली में लिव-इन पार्टनर द्वारा श्रद्धा वालकर इस युवती की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और स्वरा ने उम्मीद जताई कि आरोपी को ‘कठोर’ सजा मिलेगी।

swara bhaskar

बता दें कि, 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की दिल्ली में हत्या कर दी थी। जी हाँ, सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धा मर्डर केस को लेकर चर्चा हो रही है और दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी आफताब श्रद्धा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। आफताब पर श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें आसपास के विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया। 

shraddhamurdercase

और पढ़ें – Swara Bhaskar Talks About How Difficult It Is To Rent A House In Mumbai As A Single Girl. Why Are Single Women So Intimidating?

एक पत्रकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह मामला कितना भयानक, वीभत्स और दुखद है, इसके लिए शब्द नहीं हैं। मेरा दिल रो रहा है इस बेचारी लड़की के लिए, भयानक विश्वासघात जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी। आशा है कि पुलिस तेजी से अपनी जांच पूरी करेगी और उम्मीद है कि इस राक्षस को सख्त से सख्त सजा मिले जिसका वह पूरी तरह से हकदार है। #श्रद्धा।

स्वरा इन दिनों काहिरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए मिस्र में हैं। अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले हवाईअड्डे से अपनी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें कैप्शन दिया था, “काहिरा कॉलिंग !!! टीम स्वरा नील नदी की भूमि, फिरौन की भूमि, पिरामिडों की, अरेबियन नाइट्स की और काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शामिल होने वाली है! #CIFF44”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर को आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जहाँ चार यार’ में सह-अभिनीत मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया के साथ देखा गया था। अभिनेत्री अगली बार ‘श्रीमती फलानी’ में दिखाई देंगी जहाँ वह नौ अलग-अलग किरदार निभाएंगी।

swara bhaskar

और पढ़े – Swara Bhaskar Visits The Lalbaugcha Raja Ganpati Pandal And Someone Steals Her Chappals. We Can’t Stop Laughing!

श्रद्धा मर्डर केस में स्वरा ने की हुई माँग को नेटिजन्स की तरफ से काफी सपोर्ट मिल रहा है, अब देखना यह है की इस मामले में मुजरिम आफ़ताब को क्या सजा मिलती है।

Swara Bhaskar Says She Doesn’t Agree With Akshay Kumar’s Choice Of Films But Doesn’t Want His Films To Fail. Kaafi Mature Perspective!

First Published: November 17, 2022 2:23 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked