सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने किया सनसनीखेज कॉमेंट, कहा ‘Woman Beater’!
वाइरल होने पर पोस्ट किया डिलीट!

पूर्व पाकिस्तानी मॉडल-एक्ट्रेस सोमी अली, जिन्होंने 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था, हाल ही में उसने अपने पूर्व प्रेमी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर उनका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमे उसने बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को लताड़ लगाई और उन पर ‘महिलाओं को पीटने वाला’ और ‘पुरुष उग्रवादी सुअर’ जैसे गंभीर आरोप लगाए।
हालाँकि अब सोमी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया है। लेकिन उन्होंने यह पोस्ट जब इंस्टाग्राम पर डाली थी, उसके तुरंत बाद ही उन्हें कई तरह के रिप्लाय मिले। उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और उसके नीचे एक लंबा सा नोट लिखा था।
उनके इस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और इसमें सोमी ने लिखा है, “अभी और आने वाला है! भारत में मेरे शो पर प्रतिबंध लगाओ फिर मुझे मुकदमे की धमकी दो, कायर कायर। अपने वकील को भाड़ में डालो! मेरे यहां 50 वकील हैं जो मुझे तुम्हारे सिगरेट के जलने, शारीरिक शोषण और यौन शोषण जो मैंने कई सालों तक झेली है उससे बचाने आएंगे।” इसके साथ ही सोमी ने सलमान खान को गाली भी दी है।
और पढ़े: Somy Ali Calls Salman Khan A ‘Woman Beater’. This Isn’t The First Time He’s Been Accused Of Being Violent Against His Partner!
सोमी अली ने आगे भी कहा है की, “तुम एक पुरुष उग्रवादी सुअर हो। और धिक्कार है उन सभी अभिनेत्रियों का जो इस आदमी का समर्थन करती हैं जिसने कई महिलाओं को पीटा है। उनका समर्थन करने वाले पुरुष अभिनेताओं पर भी शर्म आती है।”
आपको बता दे की, यह पहली बार नहीं है जब सोमी ने सलमान खान के बारे में खुले तौर पर कुछ बुरा कहा है। इससे पहले भी उसने सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का एक पोस्टर शेयर किया था और सलमान खान के बारे में काफी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में उन्होंने उस पोस्ट को भी डिलीट कर दिया था। आप को बता दे की, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ‘अंत’, ‘यार गद्दार’, ‘आओ प्यार करें’, ‘आंदोलन’ और ‘चुप’ जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
यह खबरें भी सामने आयी थी की मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय भी जब सलमान खान के साथ रिश्ते में थी, तभी उन्हें भी सलमान के इस बर्ताव से दिक्कत हुई थी, जिसके वजह से उन्होंने भी अपना रिश्ता ख़त्म कर दिया था।
और पढ़े: Somy Ali Posts A Cryptic Warning To “The Harvey Weinstein Of Bollywood” Saying He Will Be Exposed
रिपोर्ट से पता चला है की सोमी अली और सलमान खान ने कथित तौर पर 1991 से लेकर 1999 तक आठ साल से अधिक समय एकदूसरे को डेट किया था। लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और उनका ब्रेकअप हो गया।
First Published: December 02, 2022 1:32 PMNikhat Zareen’s Dream Of Dancing With Salman Khan Finally Comes True. Humara Sapna Kab Pura Hoga?