बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने जाने वाले शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं। शाहरुख ने रोमांटिक हीरो की भूमिका में काफी लाइमलाइट बटोरी है। हालांकि इन दिनों फिल्म ‘पठान’ में एक्शन अवतार में नजर आए शाहरुख खान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘दिल से’ और ‘पठान’ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है। बॉलीवुड के इस किंग खान के हर उम्र के लोग दीवाने हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल ही रहा है जिसमें एक बूढ़ी दादी शाहरुख खान को अपना क्रश बताती नजर आ रही हैं। यह वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
57 साल के हो चुके शाहरुख खान आज भी फिटनेस के मामले में यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं। वहीं अगर एक्टर की फिल्मों की बात करें तो बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के बीच उनका क्रेज आज भी बरकरार है। अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले शाहरुख की दीवानी गुजरात की एक दादी हो गई हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दादी से पूछता है, बा आपका क्रश कौन है?
और पढ़े: YRF पठान इंस्टाग्राम लाइव पर शाहरुख ने जीता दिल, दीपिका और जॉन भी खिलखिलाये!
इसपर दादी पहले एक्टर धर्मेंद्र का नाम लेती हैं और फिर शाहरुख खान का नाम लेती हैं। रणबीर कपूर या रणवीर सिंह नहीं बल्कि उनका क्रश केवल शाहरुख खान ही हैं। आगे दादी शाहरुख के एक्टिंग की तारीफ भी करती हैं और उन्हें चार्मिंग भी बताती हैं। बता दें, इस वीडियो को सिद्धार्थ अमित भावसार नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। जो एक कंपोजर, राइटर और म्यूजिशियन हैं।
सोशल मीडिया पर दादी का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘अति सुंदर…शाहरुख खान सर आपके सबसे खूबसूरत और प्यारे फैन’, दूसरे ने लिखा, ‘सो क्यूट’, तीसरे ने लिखा, ‘वाह! दिल खुश हो गया ये वीडियो देखकर’। ऐसे कई यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
वहीं शाहरुख खान के काम की बात करें तो 25 जनवरी को एक्टर की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी से उनके फैंस बेहद खुश हुए और फिल्म को पूरी दुनिया से खूब प्यार मिला। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
और पढ़े: शाहरुख खान और दीपिका ने शेयर किया स्किनकेयर वीडियो, फैन्स ने कहा ‘सो क्यूट’!
वहीं, अब जल्द ही एक्टर आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ में नजर आने वाले है। यह फिल्म 2 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कि फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।