भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जिन्हे आज भी लोग क्रिकेट का देवता मानते है, उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी काफी मशहूर है। क्रिकेट में होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को जितनी पॉप्युलैरिटी नहीं मिली उससे कई ज्यादा सारा तेंदुलकर को मिली है। वही अपनी खूबसूरती से मशहूर होने के साथ साथ सारा का काफी बड़ा फैन फॉलोइंग भी है। वही सारा को अपने मशहूर होने के साथ साथ उसके घाटे भी नजर आ रहे है। कुछ समय पहले ही सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमे उसने अपने डीपफेक तस्वीरें और वीडियोज (Deepfake Videos & photos) के साथ साथ फेक ट्विटर अकाउंट होने के बारे में भी खुलासा किया है।
फिलहाल AI तकनीक की वजह से इसके अच्छे और बुरे दोनों परिणाम देखने मिल रहे है। हाल ही में रश्मिका मंदाना, काजोल, कैटरिना कैफ जैसी बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियोज और फोटो वायरल होने के बाद AI तकनीक को लेकर बड़ा बवाल बन गया है। वही कुछ समय पहले ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को भी इस घटिया हरकत का शिकार होना पड़ा है। इस बारे में सारा ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है, जिन्होंने ये घिनौनी हरकत की है। कई दिनों से सारा तेंदुलकर और क्रिकेटर शुभमन गिल की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे है जो की AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बनाई गई है। इसके साथ ही सारा के कई फेक ट्विटर अकाउंट्स भी बने हुए है, जिसके बारे में पता चलने के बाद सारा का गुस्सा उमड़ आया है।
और पढ़े: Deepfake Viral Video Featuring Kajol Surfaces; Police Questions Bihar Youth Over Rashmika Mandanna’s Video
अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर ये गुस्सा निकालते हुए सारा ने लिखा है, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहा लोग अपना सुख दुख और रोजाना के किस्से बांटते है। लेकिन यह बात सारा को काफी चिंताजनक लगती है, जहा तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट की सच्चाई और प्रमाणिकता छीन ली जाती है। इसके साथ ही सारा को इंटरनेट पर खुद की कुछ ऐसी डीपफेक तस्वीरें और वीडियो नजर आए है जो सच्चाई से परे है। इसके साथ ही सारा ने बताया की, ट्विटर पर उसके कुछ ऐसे अकाउंट्स बनाएं गए है, जिससे लोगों को ग़लतफहमी हो सकती है। साथ ही उसने यह भी खुलासा किया की ट्विटर पर उसका अबतक कोई अकाउंट नहीं है और इसलिए ट्विटर ने इन फेक अकाउंट को सस्पेंड करना चाहिए।
और पढ़े: Rashmika Mandanna के Deepfake Video पर Vijay Devarakonda का उमड़ा गुस्सा, कहा “किसी के साथ ऐसा ना हो!”
डीपफेक वीडियोज और तस्वीरों के साथ साथ फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर सारा तेंदुलकर का ये गुस्सा जायज है। क्यों की इससे उसके फैन्स को ग़लतफहमी हो सकती है और साथ ही सारा के बारे में गलत गलत बातें भी इन अकाउंट्स से शेयर हो सकती है।