PUBG ने बना दी जोड़ी: 4 बच्चों को लेकर भारतीय प्रेमी के पास भाग आईं पाकिस्तानी महिला!
लव के लिए कुछ भी करेगा!

सब कहते है जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है। लेकिन इस घटना को देखते हुए आप भी कहेंगे की ये जोड़ी तो PUBG ने ही बना दी है। जी हाँ, एक पाकिस्तानी महिला, जिसे मोबाईल पर PUBG खेलते हुए एक भारतीय इंसान से प्यार हो गया और आगे तो ये महिला सब कुछ छोड़छाड़ अपने प्रेमी के पास भारत में भी आ गई। गौर करने वाली बात ये है की महिला शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी है। इन्ही 4 बच्चों को लेकर ये महिला भारत अपने प्रेमी के पास भागी चली आई।
आपको बता दे की, हाल ही में एक घटना के पता चलने के बात ये खबर तेजी से सब जगह फ़ैल रही है। सीमा गुलाम हैदर नाम की 27 वर्षीय एक पाकिस्तान महिला की मुलाकात मोबाइल के गेमिंग ऐप PUBG पर भारतीय सचिन से हुई। वही सचिन दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा का रहिवासी है। गेम खेलते हुए दोनों में प्यार हो गया और कहते है ना ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ ठीक उसी तरह सीमा अपने प्रेमी सचिन के पास भारत में भाग आई। सीमा अवैध रूप से बीना वीजा के नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल हुई। यहाँ ये महिला सिर्फ अकेली नहीं आई, बल्कि अपने चारों बच्चों को साथ लेकर वह ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां सचिन रहता था। इस प्लानिंग में सचिन ने भी पाकिस्तानी महिला का साथ दिया।
और पढ़े: “How Dare You?”: Father Lashes Out At Fellow Vistara Passenger For Touching Daughter, Video Viral
#Pakistan woman finds love in #India via #PUBG, sneaks in with 4 kids
Love knows no reason. Or, as Seema Haider has been saying, love is the reason, the only one. This May, the 27-year-old Pakistani woman set out from Karachi, her four children in tow. https://t.co/MocuROAnIS pic.twitter.com/0JCKsVo3Fz
— The Times Of India (@timesofindia) July 4, 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा और दिल्ली में रहने वाले सचिन की मुलाकात मशहूर गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG के जरिए हुई थी। सचिन रबूपुरा इलाके में किरणे की दुकान पर काम करता है। गेम खेलने के दौरान उन्होंने एक-दूसरे से ऑनलाइन चैट करना शुरू किया और आखिरकार उन दोनों में प्यार हो गया। अपने प्यार के लिए सीमा अपने घर और पति तक को छोड़ आई। इस पाकिस्तानी महिला ने अवैध तरीके से भारत आने का प्लान बनाया, और भारत पहुंचने के बाद, ये लवबर्ड्स ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में एक किराए के अपार्टमेंट में एक साथ रहने लगे। इस घटना के तक़रीबन एक महीने बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की, एक पाकिस्तानी महिला अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रही है। जब पुलिस ने इस बारे में छानवीन की तब उन्हें सच्चाई का पता चल गया। सचिन को जब खबर लगी की, पुलिस को सीमा के बारे में खबर मिल गई है, तो वह उसे और उसके चारों बच्चों को लेकर भाग गया। लेकिन गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को इस पाकिस्तानी महिला को आखिर गिरफ्तार कर लिया।
Pyar aisa karo ke ladki 4 bachcho ke sath bhi bhag ke dusre desh me aa jaaye…
This time SACHIN from Noida proved lethal for Pakistan. #SeemaHaider
Pakistan woman finds love in India via PUBG, sneaks in with 4 kids | Noida News – Times of India https://t.co/5TrTqwOg5t
— 𝙰𝚖𝚒𝚝 /अमित / અમિત (@Amit_raja12) July 4, 2023
और पढ़े: Indore: दिनदहाड़े युवती से मोबाईल छीन बाइक पर भागे चोर, मुँह के बल गिरी युवती!
पुलिस को सचिन ने गुमराह करते हुए कहा की, उन्होंने कोर्ट मैरेज किया है और उनके 4 बच्चे भी है। दोनों ने इस साल मई में रबूपुरा इलाके में ये घर रेंट पर लिया था। घरमालिक को भी इस महिला के बारे में कुछ पता नहीं था। ये घटना तो किसी फिल्म की कहानी की तरह लग रही है। इस महिला से आगे की पूछताछ शुरू हो गई है। अपने प्यार के लिए घरबार, परिवार क्या देश भी छोड़ आई ये महिला का किस्सा सुनकर लोग हैरान हो रहे है।
Someone Tried To Shame A Couple Making Out In Delhi Metro, Twitter Rose To Defend Love!
First Published: July 04, 2023 12:22 PM