Tomato की बढ़ती कीमतों ने MP में तोडा घर, पत्नी को पति से कर दिया अलग!
टमाटर ने लगाई दंपत्ति के घर में आग!

Tomato की बढ़ती कीमतों से पूरा देश परेशान हो गया है। किचन में इस्तेमाल होने वाली हर एक सब्जी या हर एक डिश में टमाटर का मानो हमेशा ही इस्तेमाल होता रहा है। वही अब टमाटर की कीमतों में हुई बढ़ौतरी से सामान्य जनता की हालत ख़राब हो गई है। जहां बाजार में हर एक सब्जी की कीमत बढ़ते जा रही है, वहीं टमाटर की कीमत 150 रुपए किलो हो गई है। आसमान को छूने वाली टमाटर की कीमतों से घर सँभालने वाली महिलाएं बेहद परेशान है। वही मध्य प्रदेश में एक ऐसी घटना हुई है, जिसका पूरा दोष आप टमाटर की बढ़ती कीमत को ही देंगे। MP के एक इंसान ने किचन में टमाटर का इस्तेमाल करने से उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई है।
और पढ़े: टमाटर के बढ़ते दामों को देख, ये 5 चीजें जो ले सकती है उसकी जगह!
जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। बाजार में टमाटर की कीमतें अब आसमान को छूने लगी है। जहां कई घरों में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है, वही अब ये सब्जी घरों को तोड़ भी रही है। मध्य प्रदेश के एक घर में टमाटर ने पति पत्नी को अलग कर दिया है। ये खबर सुनकर आपको भी अचंभा हुआ होगा। लेकिन ये सच है। टमाटर की आसमान को छूती कीमतों ने कई लोगों की आर्थिक स्थिति पर भारी असर डाला है। टमाटर की यही महंगाई मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण भी बन गई। टिफिन सेवा चलाने वाले संजीव बर्मन की पत्नी उन्हें इसी वजह से छोड़ कर चली गई है।
आसमान पर पहुंच गए टमाटर की कीमतों की वजह से मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया. सब्जी में टमाटर डालने से खफा पत्नी घर छोड़कर चली गई.#MP #TomatoPriceHike #Tomato #WierdCase @vikramsinghjat7 https://t.co/MFi6rpOkpr
— ABP News (@ABPNews) July 12, 2023
इस बारे अधिक जानकारी मिलने पर पता चला है की, टिफिन सर्विस चलाने वाले संजीव बर्मन ने अपनी पत्नी से पूछे बिना खाना बनाते समय दो टमाटरों का इस्तेमाल कर लिया। इस वजह से उनकी पत्नी और संजीव के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ। बिना पूछे टमाटर का इस्तेमाल करने से उनकी पत्नी काफी नाराज हो गई, और दंपत्ति में बड़ा झगड़ा हो गया। इस बहस के बाद संजीव की पत्नी गुस्से में अपनी बेटी को लेकर घर छोड़ कर चली गई है। काफी ढूंढने के बाद भी जब पत्नी का कोई पता नहीं लगा, तब संजीव पुलिस थाने में चले गए और मामला दर्ज करा दिया और तभी ही इस बात का खुलासा हुआ है। संजीव ने पुलिस को बताया की उनकी बीवी तीन दिन से लापता है और घर नहीं आई।
और पढ़े: A Bride In Pakistan Wore Jewelry Made Out Of Tomatoes At Her Wedding Wtf Is Happening?
MP: टमाटर को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, नाराज होकर पत्नी ने घर छोड़ा, हुई फरार
पति ने सब्ज़ी में डाला टमाटर, पत्नी हुई नाराज़ #TomatoPrice #Tomato #Dispute #MadhyaPradeshNews #Husbandwifedispute #yamunariver #BiggBossOTT2 #MadeToEntertain #DelhiFloods #AskSRK pic.twitter.com/nnkQykcK01
— NCR Samachar (@ncrsamacharlive) July 13, 2023
पुलिस ने संजीव की ये शिकायत दर्ज कर ली है और उनकी पत्नी को ढूंढने का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है की, अब महंगाई की वजह से भी लोगों के घर टूटने लगे है। इस बार टमाटर की वजह से हुए इस झगडे की तरफ लोग ऑंखें जमाकर बैठे हुए है।
Image Courtesy: India Today
First Published: July 13, 2023 6:14 PMघर पर पड़ी है Rs 400/kg की Green Chillies? तो बनाएं ये झन्नाटेदार रेसिपीज, वेस्ट ना होने दें!