घरेलु गैस की कीमतों में हुई है बढ़ौती, क्या औरतों की बचत पर होगा असर?

होली का त्यौहार सर पर आ चूका है, और इस मौके पर सरकार ने लोगों को एक बहुत बड़ा झटका दे दिया है। सरकार ने घर में जरुरति रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये तो कमर्शियल सिलिंडर में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, सरकार ने त्यौहार के मौके पर सिलिंडर की कीमतें फिरसे एक बार बढ़ा दी है। घर चलाने वाली महिलाएं और होटल बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका साबित हो रहा है।

आज मार्च 1 से सरकार ने घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर और कमर्शियल उपयोग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जल्द ही होली का त्यौहार आने वाला है और इस त्यौहार से पहले ही सरकार ने लिए हुए इस फैसले से लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। इस फैसले से अधिकतर महिलाएं, फूड और होटल बिजनेस, गरीब लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ने वाला है। महिलाओं के लिए तो दिन-ब-दिन सेविंग करना और घर चलना मानो मुश्किल सा हो गया है। घरेलु गैस की कीमत बढ़ने पर अब महिलाओं की बचत भी कम हो जाएगी।

और पढ़े: From Bahi-Khata To Tablet, How Nirmala Sitharaman Changed The Presentation Of The Budget!

इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बुधवार से 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 350.5 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इस साल दूसरी बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये बढ़ा दिए गए थे। अब साल में यह दूसरी बार सिलिंडर की कीमतें बढ़ी है, जिससे आम जनता काफी नाराज हो गयी है।

मुंबई में भी घरेलु और कमर्शियल सिलिंडर की कीमतें बढ़ने से लोगों में काफी नाराजगी देखने मिल रही है। ख़ास कर की महिलाएं इस फैसले से नाखुश दिखाई दे रही है। मुंबई में अब घरेलु सिलिंडर के लिए 1,102.50 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट कर दी गयी है। तो इसके साथ घरेलु गैस सिलिंडर के लिए अब लोगों को 1,103 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वही एलपीजी सिलिंडर के लिए चेन्नई में 1,118.50 रुपये तो कोलकाता में 1,129 रुपये का भुगतान करना होगा। ईंधन की अलग-अलग दरें होने के कारन सिलिंडर की स्थानीय कीमतें भी अलग अलग है।

और पढ़े: Union Budget 2023: 8 Things Women NEED From FM Nirmala Sitharaman To Empower Them

आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से सामान्य लोग काफी प्रभावित हो रहे है। ऐसे में गैस सिलिंडर की कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी भी लोगों के जीवन में तूफ़ान ला रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.