एक कहावत है ‘प्यार अंधा होता है’, हमें अक्सर अपने आसपास प्यार से जुड़ी कई कहानियां सुनने को मिल जाती हैं। कुछ कपल्स फेसबुक, इंटाग्राम के जरिये दोस्त बनाते हैं और फिर यही दोस्ती कई बार प्यार में बदल जाती है, या फिर कई कपल्स ऐसे भी होते हैं जो अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर पार भी कर जाते हैं। वहीं इस बीच इस कहावत को सच साबित करने वाला एक मामला सामने आया जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, बिहार की दो महिलाओं को एक-दूसरे के पतियों से ही प्यार हो गया। फिर इन दोनों ने अपने प्यार को मुक्कमल बनाने के लिया एक-दूसरे की पतियों से शादी भी रचा ली। यह प्रेम कहानी इस समय खूब चर्चा में है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, यह प्रेम कहानी बिहार के खगड़िया इलाके की है। इस कहानी में खास बात यह है कि इस क्रॉस कनेक्शन लव स्टोरी है। इसमें गजब बात यह है की दोनों औरतों का नाम रूबी देवी ही है। कपल ने एक-दूसरे के बच्चों को भी अपना लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार फिलहाल मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में रह रहा हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खगड़िया के पसरहा थाने के रहने वाले मुकेश नाम के शख्स को चौथम थाने के रहने वाले नीरज की पत्नी रूबी से प्यार हो गया था, रूबी भी मुकेश के प्यार में पागल थी।
दोनों का प्यार इतना परवान पर था कि रूबी और मुकेश पिछले साल फरवरी में घर से भाग गए। इसके अलावा रूबी अपने बच्चों को भी साथ ले गई। एक दूसरे से प्यार करने वाले मुकेश और रूबी की शादी भी हो जाती है। अपनी बीवी की बेवफाई से दुखी नीरज को कहीं से मुकेश कि पत्नी रूबी का फोन नंबर मिल गया। फिर एक- दूसरे से बातचीत शुरू हुई। ये दोनों अपने बेवफा पार्टनर्स के बारें में बात करते हुए खुद ही एक-दूसरे को दिल दें बैठे। अब यहां आया दूसरा मोड़, नीरज अब मुकेश की पत्नी को लेकर घर छोड़कर भाग गया। और उसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
और पढ़े: Man Sends Girlfriend “Letter Of Closure” To Confirm Break-Up. We Stan His Communication Skills!
घर से भागते समय मुकेश की पत्नी अपने बच्चे अपने साथ ले गई। इस पूरे किस्से में हैरान करने वाली बात ये है कि इस क्रॉस कनेक्शन लव कपल ने बिना किसी हंगामे के एक दूसरे के बच्चों को अपना भी लिया। जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार के पास बराबर-बराबर तीन बच्चें रह रहे हैं। फिलहाल दोनों नई शादीशुदा जोड़ी अब मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रह रही हैं। दोनों के वीडियो नितीश चंद्र नाम के एक व्यक्ति ने साझा किया है। बिहार में इस प्रेम कहानी की चर्चा हर तरफ सुनने को मिल रही हैं।
और पढ़े: कपल ने रिक्रिएट किया आइकॉनिक DDLJ सीन, नए राज सिमरन के लिए लोगों ने बजाई तालिया!
दुनिया में अक्सर प्यार के अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में बिहार के खगड़िया इलाके की यह प्रेम कहानी भी काफी दिलस्चप है। बिहार की इस लव स्टोरी के सामने तो पूरा बॉलीवुड भी मानो फीका पड़ गया हो।