Jiah Khan Suicide Case: सूरज पंचोली ने दिया अपना बयान; कहा, “सच्चाई की हमेशा होती है जीत!”

जिया खान सुसाइड केस पर आज आखिरी सुनवाई हुई। जिया के सुसाइड केस में एक्टर आदित्य पंचोली और एक्ट्रेस जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर इलजाम लगाया गया था। जिया खान के सुसाइड के मामले में सूरज पंचोली को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अब दस सालों बाद इस केस पर आज मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली को कोर्ट ने आज बरी कर दिया। दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का इलजाम जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर लगाया था। इसी सिलसिले में कोर्ट में कई सालों से ये केस चल रहा था। आज इस मामले में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया। बरी होने के बाद सूरज ने अपना पहला बयान दिया।

और पढ़े: Jiah Khan Suicide Case: राबिया खान खटखटाएगी हाई कोर्ट का दरवाजा, कहा, “कैसे मरी मेरी बेटी?”

साल 2013 में ‘गजनी’ एक्ट्रेस जिया खान ने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। जिया की मां ने अपनी बेटी को घर पर पंखे से लटका हुआ पाया था। जिया खान ने उस वक़्त उसके और सूरज पंचोली के संबंधों के बारे में अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया था। इसके बात जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली और उसके परिवार के खिलाफ बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने और उसे खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उस दौरान सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया था, लेकिन कुछ समय बाद जमानत पर उसे रिहा भी कर दिया गया था। आज दस सालों बाद इस केस पर कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया और सूरज पंचोली को बरी कर दिया। इसके बाद सूरज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की, “सच्चाई की हमेशा जीत होती है। ईश्वर महान है!”

इसके साथ ही सूरज ने बरी होने के बाद अपना पहला बयान भी दिया है। सूरज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की, लंबे दर्दनाक 10 सालों के इस केस को जीतने के बाद आज इस फैसले ने उसकी सम्मान और आत्मविश्वास भी वापिस पा लिया है। इस केस ने सूरज की रातों की नींद और चैन छीन लिया था। इस सब का सामना करने के लिए सूरज को बहुत साहस की जरुरत थी। इसमें उसके परिवार ने उसका हमेशा साथ दिया। सूरज ने यह भी कहा की, जो यातना उसे इतने कम उम्र में झेलनी पड़ी वो और किसी को ना झेलनी पड़े। सूरज के जीवन के बीते 10 सालों की कसर अब भरी नहीं जा सकती। लेकिन सूरज को इस बात की खुशी है की, उसके और उसके परिवार का ये भयानक दौर अब ख़तम हो गया है। सूरज कहता है की, शांति से बड़ा इस दुनिया में कुछ भी नहीं।

और पढ़े: Sooraj Pancholi Not Guilty In Jiah Khan Suicide Case: Special CBI Court

खैर जिया खान सुसाइड केस के आज आए निर्णय से भले ही सूरज पंचोली और उसका परिवार खुश हो, लेकिन जिया की मां राबिया खान इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं है। अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने राबिया अब जल्द ही हाई कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने वाली है। देखते है आगे क्या होता है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.