जापानी लड़कियों ने किया माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के ‘डोला रे डोला’ पर डांस; देखें वायरल वीडियो!
जापानी लड़कियों का बॉलीवुड क्रेज!

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिलते हैं। हाल ही में कई ऐसे लोगों के डांस और गाने के वीडियो और रील्स वाइरल हो रहे है और देखते ही देखते वो फेमस भी हो रहे है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें दो जापानी लड़कियां बॉलीवुड गाने पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
गौरतलब हैं कि, बॉलीवुड गाने हमेशा से ही देश के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। तंजानिया किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल बॉलीवुड गानों के दीवाने हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में जापान की दो लड़कियों का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो जापानी महिलाएं माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के सबसे हिट गाने ‘डोला रे डोला’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में इन दोनों लड़कियों की ट्यूनिंग भी लाजवाब है। इसके अलावा इन जापानी लड़कियों ने लाल और सफेद रंग की खूबसूरत बंगाली साड़ियां भी पहनी हैं।
और पढ़े: Watch Members Of Korean Embassy In India Perform RRR’s ‘Naatu Naatu’ In An Epic Dance Battle!
View this post on Instagram
इस वीडियो को टोक्यो के एक इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जापान से डोला रे डोला’। इस वीडियो को पिछले साल दिसंबर में शेयर किया गया था। पोस्ट के बाद इस को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और साथ ही यूजर्स अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर्स ने अपना कमेंट शेयर करते हुए लिखा, ‘सुंदर प्रयास… हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार’, दूसरे ने लिखा, ‘कितनी प्यारी लग रही है’, ‘बंगाली साड़ी आप पर बहुत अच्छी लग रही है’, तीसरे ने लिखा, ‘तुम लोग बहुत प्यारे हो, और इतने शानदार तरीके से डोला रे की धुन पर नाच रहे हो’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रही हैं कुछ तो कुछ जापानी भाषा में भी इन लड़कियों के इस लाजवाब डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
और पढ़े: Salman Khan’s Wednesday Dance Edit Has Fans Saying He Did It First!
गाना ‘डोला रे डोला’ साल 2002 में आयी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ का है। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आये थे। गौरतलब हैं कि आज भी इस गाने की धुन पर देश ही नहीं विदेशों में भी लोग थिरकने में मजबूर हो जाते हैं।
First Published: March 03, 2023 11:01 PMMahira Khan Matches The Hook Steps On Ranbir’s Song ‘Dance Ka Bhoot’ And Nails It!