इस इन्फ्लुएंसर का वीडियो देख सीख जाओगे मेकअप हैक्स, साथ ही हंसने की मिलेगी पूरी गारंटी!

हंस कर हो जाओगे लोटपोट!

इस इन्फ्लुएंसर का वीडियो देख सीख जाओगे मेकअप हैक्स, साथ ही हंसने की मिलेगी पूरी गारंटी!

आज के समय में फैशन और मेकअप के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। आए दिन हमारे आसपास नए-नए तरह के फैशन और मेकअप लुक देखने को मिलते हैं। खासकर जब सोशल मीडिया की बात आती है, तो तमाम ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट इस प्लेटफॉर्म पर अपना कमाल का मेकअप दिखाती नजर आती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर नजर आने वाले ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट के हैक वायरल भी हो जाते हैं। इसी बीच लखनऊ की एक मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये मेकअप आर्टिस्ट और इन्फ्लुएंसर अजीबोगरीब मेकअप ट्राई करती हैं और फनी अंदाज में सेलेब्स का जिक्र करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देख लोगों की हंसी छूट रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Khan (@the_game_of_makeup)

बता दें, लखनऊ की इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट सारा खान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मेकअप हैक्स शेयर करती हैं। सारा खान के वीडियो को लाखों लोग देखते और पसंद करते हैं। वहीं हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा का मेकअप तो फनी है ही साथ ही उनका फनी टोन भी कमाल का लग रहा है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में सारा खान की आवाज सुनाई दे रही है। इस बैकग्राउंड आवाज के साथ वो मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह नीता से बहुत नाराज हैं क्योंकि नीता अंबानी ने उन्हें NAMAC इवेंट में नहीं बुलाया और दुनिया भर के लोगों को इनवाइट किया। आगे इस वीडियो में सारा ने जिक्र किया है कि मुकेश अंबानी का रिश्ता उनके लिए भी आया था लेकिन नीता अंबानी ज्यादा खूबसूरत थीं इसलिए उन्होंने उनसे शादी कर ली। आगे उनका कहना है कि उन्होंने अपने देवर से हुडा का फाउंडेशन मंगवाया था बिलकुल नीता अंबानी के जैसा, ताकि वो भी एकदम गोरी दिखें।

और पढ़े: डैज़लिंग बॉलीवुड ब्यूटी और बर्थडे गर्ल यामी गौतम का यह है हटके फैशन, नजर नहीं हटा पाओगे!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Khan (@the_game_of_makeup)

इसके बाद चेहरे पर मेकअप लगाए सारा खान NMACC इवेंट में शिरकत करने वाले मलाइका अरोड़ा, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास, सुहाना खान और आर्यन खान जैसे सेलेब्स कि फनी अंदाज में चर्चा भी करती है। NMACC इवेंट में पहुंचीं मलाइका के लुक के बारे में सारा का कहती है कि उन्हें मलाइका बहुत खूबसूरत लगीं। हालांकि मलाइका का फोन सारा के पास गया और उन्होंने बताया कि इस इवेंट में जो कपड़े उन्होंने पहने थे वो थोड़ी दिक्कत दे रहे थे, क्योंकि टेलर ने उनकी पैंट और शर्ट को एक साथ जो सिल दिया था। इसके अलावा सारा खान ने माधुरी दीक्षित को अपना बचपन का दोस्त बताया, जो उन्हें अब 16 साल की लगती है। सारा ने बताया कि माधुरी की खूबसूरती का राज जानने के लिए उन्होंने उन्हें फोन किया और पूछा कि वह कौन सा चूरन खाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें कुछ नहीं बताया। वैसे कुछ भी खो मेकअप आर्टिस्ट सारा खान का ये वीडियो काफी फनी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Khan (@the_game_of_makeup)

सारा खान ने NMACC इवेंट में अपने पति निक जोनास के साथ पहुंची ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बारे में भी बात की। सारा खान प्रियंका के पति निक जोनास की तारीफ करते हुए कहती हैं कि प्रियंका ने बहुत हैंडसम दामाद ढूढ़ा है और उन्हें ऐसे गोरे दामाद ही पसंद हैं। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान की भी तारीफ की। सारा ने सुहाना खान और आर्यन खान को अच्छा बच्चा बताया और अपने बारे में बात करते हुए कहा कि अगर उनके भाई ऐसे मिलेंगे तो वे उनके बाल खींच लेंगे। हालांकि सारा खान अपनी बैकग्राउंड आवाज से जबरदस्त रिएक्शन दे रही हैं और अपना मेकअप भी करती हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा पहले अपने चेहरे पर हुडा का फाउंडेशन लगाती हैं, फिर आईब्रो सेट करती हैं, गोल्डन शिमरी आईशैडो लगाती हैं, गालों पर ब्लश पाउडर लगाती हैं, होठों पर मैट लिपस्टिक लगाती हैं जो फैल जाता है। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट सारा खान बालों में हाई पफ बनाकर कैमरे के सामने अपना फनी लुक फ्लॉन्ट करती हैं।

और पढ़े: 10 Makeup Artists Behind Your Favourite Celebrities’ Iconic Looks: Namrata Soni, Lekha Gupta And More!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Khan (@the_game_of_makeup)

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ की रहने वाली सारा खान सेलेब्स को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे ही फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। इसी बीच सारा खान के इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, साथ ही इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। आप भी जरूर देखें लखनऊ की मेकअप आर्टिस्ट सारा खान का यह फनी वीडियो!

This Oscar-Winning Makeup Artist Is Helping Kangana Ranaut Transform Into Indira Gandhi For ‘Emergency’

First Published: May 10, 2023 8:19 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!