Indore: दिनदहाड़े युवती से मोबाईल छीन बाइक पर भागे चोर, मुँह के बल गिरी युवती!

वायरल हुआ घटना का वीडियो!

Indore: दिनदहाड़े युवती से मोबाईल छीन बाइक पर भागे चोर, मुँह के बल गिरी युवती!

Indore: जहां महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का सवाल दिन ब दिन जटिल होता जा रहा है, वही इंदौर (Indore) में फिरसे हुई एक घटना ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इंदौर में घटी एक घटना ने लोगों को सुन्न कर दिया है। राह चलती मोबाईल फोन पर बात करती एक युवती के पीछे आएं दो मोटरसाइकल सवार लोगों ने उसके हाथों से फोन छीन भागने की कोशिश की। छीना झपटी की इस घटना में युवती मुँह के बल रास्ते पर गिर गई, जिससे उसे काफी चोटें आई है। ये पूरी घटना सड़क के एक शोरूम के CCTV कैमरे में कैद हुई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद इस घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर में कई दिनों से अपराध काफी बढ़ गए है। खुलेआम बदमाश घूम रहे है और अपराध कर रहे है। वही इंदौर के तुकोगंज इलाके में हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने हुई इस घटना में एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। काम से घर लौट रही एक युवती जब अपने मोबाईल पर बात करते हुए सड़क से गुजर रही थी, उसी समय मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने युवती का फोन छीन लिया और तेजी से अपनी बाइक पर भाग गए।

और पढ़े: TN Women’s Commission Chief Tells Women To Not Use Their Pics As DP To Stay Safe Online. Whatte Genius!

इस दौरान युवती हैरान हो गई और उसने अपना मोबाईल कस कर पकड़ने की कोशिश की। इसी कोशिश में बदमाशों ने युवती के हाथ को जोरों से झटका दिया और इस छीना झपटी में वह जोर से मुँह के बल रास्ते पर बुरी तरह से गिर गई। यह घटना तकरीबन शाम 4 बजे घटी, जिसमे इस युवती को काफी चोटें आई।

इस पूरी घटना का CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो गया। इस युवती ने क्राइम ब्रांच में इस पुरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पर कुछ ही घंटों में इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में आगे बताया की, उन दोनों बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ ही लिया। एक शोरूम के CCTV फुटेज से बदमाशों का पता लग पाया।

और पढ़े: “How Dare You?”: Father Lashes Out At Fellow Vistara Passenger For Touching Daughter, Video Viral

इंदौर में अपराध बढ़ते नजर आ रहे है, वही इन घटना ने वह रहने वाले लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। लोग अपनी और अपने घर की महिलाओं के सुरक्षा के बारे में अब ज्यादा सतर्क हो गए है। इंदौर में घटी इस घटना का वीडियो भी काफी सुन्न कर देने वाला है।

Twitter Criticises Woman Straightening Hair In Delhi Metro. Wish They Were As Vocal About Women Being Molested

First Published: July 03, 2023 5:50 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!