घोड़ी चढ़े भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर, शादी में रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक दिखे खिलाडी!

क्रिकेटर केएल राहुल की शादी के बाद अब भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी घोड़ी पर चढ़ चुके हैं। आज यानी 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है। शार्दुल और मिताली की शादी में शामिल होने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी पहुँच गए। अपने टीम मेट की शादी में शामिल होने के लिए रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका सजदेह, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा समेत कई खिलाड़ी पहुंचे हैं। वहीं, शादी से पहले क्रिकेटर शार्दुल की हल्दी से लेकर उनकी बारात तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

शार्दुल-मिताली की शादी के वीडियोज हुए वाइरल

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर के हल्दी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहे है। इसमें शार्दुल व्हाइट कलर का चिकन कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं, तो वहीं मिताली येलो कलर की डिजाइनर साड़ी में हल्दी की रस्म पूरी करती नजर आ रही हैं। शार्दुल ठाकुर के फैन पेज के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में शार्दुल और मिताली अपनी हल्दी की रस्म को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़े: Athiya Shetty, KL Rahul Wedding: Wishes Pour In From Virat Kohli, Alia Bhatt, And More!

शार्दुल की IPL फ्रेंचाइजी ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ ने भी क्रिकेटर की संगीत सेरेमनी का शानदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद लोग इस कपल के रोमांटिक डांस का लुत्फ उठाते हैं।

इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने अपने संगीत फंक्शन के दिन शानदार डांस से सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने ‘लड़की बड़ी अनजानी सी’ और फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘मैं अगर कहूं’ पर खूबसूरत डांस किया। इस फंक्शन में शार्दुल ब्लैक कलर के कोट-पैंट पहने दिखे, वहीं मिताली सिल्वर कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

शार्दुल और मिताली की शादी के फंक्शन अटेंड करने भारतीय टीम से रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका सजदेह, श्रेयस अय्यर और कई लोग दिखाई दिए। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्यारी तस्वीरें शेयर की है। साथ ही रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इस कपल ने संगीत नाइट फंक्शन से पहले पुल पार्टी का भी लुत्फ उठाया। शार्दुल ठाकुर के फैन पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में शार्दुल और मिताली अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लाइट पिंक कॉम्बिनेशन ड्रेस में ये कपल बेहद प्यारा लग रहा है। मिताली तो शार्ट एंड स्वीट पिंक व्हाइट ड्रेस और साथ पिंक हाय हिल्स में बार्बी डॉल लग रही थी।

वहीं इस बीच अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे शार्दुल ठाकुर के वीडियो भी सामने आ गया हैं। क्रिकेटर के फैन पेज से शेयर किए गए वीडियो में शार्दुल ठाकुर अपनी व्हाइट कलर की गाड़ी में दूल्हे ऑउटफिट में अपनी दुल्हनिया लेने निकल चुके हैं। दौरान शार्दुल ठाकुर क्रीम कलर की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे है। वहीं मिताली पारुलकर लाल के खूबसूरत लहंगे में नजर आई।

Image Courtesy: Instagram
Image courtesy: Instagram

और पढ़े: Nataša Stanković’s Fairytale Shantnu And Nikhil Gown To Marry Hardik Pandya Featured These Special Details

27 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। शार्दुल ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी और पत्नी मिताली की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया, आपके साथ मैने जीवन जीने का असली मायने सीखा, मैं अब से अंत तक आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं’। शार्दुल और मिताली ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की है। दोनों अपनी इन तस्वीरों में मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें, शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर एक बिजिनेस वुमन हैं। मिताली का खुद का बैंकिंग बिजनेस है, इसके अलावा वो ‘ऑल द जैज (All the Jazz)’ नाम की बेकरी भी चलती हैं। मिताली किसी भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं यही कारण हैं उनका सोशल अकाउंट प्राइवेट है। वहीं बात करें शार्दुल ठाकुर की तो वो इंडियन टीम क्रिकेटर हैं। शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया में 17 मार्च को होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि इससे पहले क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आए थे।

Image Courtesy: Shardul Thakur fan page