IAS टीना डाबी फिर आई सुर्ख़ियों में, पाकिस्तान से आए हिंदुओं को राजस्थान में किया बेघर!

इस वजह से है छाई!

IAS टीना डाबी फिर आई सुर्ख़ियों में, पाकिस्तान से आए हिंदुओं को राजस्थान में किया बेघर!

हाल ही में पुरे सोशल मीडिया पर टीना डाबी का नाम छाया हुआ है। लेकिन इस बार टीना का नाम किसी अच्छे कारन से नहीं बल्कि, मासूम लोगों को बेघर करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलने के वजह से दो दिनों से वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। जैसलमेर की IAS टीना डाबी ने पाकिस्तान से भारत लौटें हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलने के आदेश दिए थे। जिस वजह से कई मासूम लोगों की जिंदगी उजड़ गई है। टीना डाबी के इस कार्रवाई के बाद वहां पर लोगों का घर उजड़ गया है और उनकी जिंदगी बिखर सी गई है। इन मासूम लोगों की चींखे सुनकर हर एक कोने से टीना डाबी के लिए गुस्सा उमड़कर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

अगर आपको पता नहीं तो हम बता देते है की, टीना डाबी एक IAS हैं। उन्होंने 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने के बाद देश भर के लोगों में मशहूर हो गई थी। उस समय वह सिर्फ 22 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने पहले प्रयास में सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली। वह फिलहाल जैसलमेर में DM हैं। DM बनने के बाद से वह कई कारणों से सुर्ख़ियों में छाई रहती है। इस बार भी वह ख़बरों में छाई हुई है लेकिन किसी अच्छे वजह से नहीं।

और पढ़े: IAS Officer Tina Dabi Ties The Knot With Pradeep Gawande In An Intimate Wedding Ceremony. We Love These Pictures Of The Couple

टीना डाबी को राजस्थान के जैसलमेर में सरकारी जमीन पर पाकिस्तान से आए हिंदू लोगों के घरों को गिराने के आदेश जारी करने के लिए लोगों के गुस्से का का सामना करना पड़ रहा है। जैसलमेर जिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी दूर अमर सागर क्षेत्र में रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू लोगों के घरों को IAS डाबी के आदेश के बाद तबाह कर दिया गया। घर उजड़ने के बाद रोते हुए लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।

कलेक्टर के इस आदेश की वजह से जैसलमेर में 16 मई को 28 घरों को मलबे में तब्दील कर दिया गया है। डाबी के इस कार्रवाई ने 150 से अधिक लोगों का घर उजाड़ दिया है और उन्हें बेघर कर दिया है। इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। इस बात पर सफाई देते हुए, जिला प्रशासन ने डाबी का पक्ष लेते हुए दावा किया है की, पाकिस्तान से आए इन लोगों ने जैसलमेर के अमर सागर झील के किनारे अवैध रूप से घर बनाए थे, जिससे झील के पानी का प्रवाह रुक गया था। वह रहने वाले निवासियों से कई बार शिकायतें आने पर ये कार्यवाई की गई। इससे पहले इन लोगों को कई बार जमीन खाली करने के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसका पालन करने से मना कर दिया। इसके बाद डाबी ने ये कार्यवाई करने के आदेश दिए।

और पढ़े: Meet IAS Officer Tina Dabi, The Woman Behind The Most Sought After And ‘Ruthless Containment’ Model Of Bhilwara

IAS टीना डाबी के इस कार्यवाई पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जताया है। हर कोने से डाबी के खिलाफ लोग अपनी आवाज उठा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि टीना डाबी राजनीतिक पचड़े में भी फंस गई है। विरोधी पक्ष भी डाबी के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है। खैर, इसपर आगे कार्यवाई भी की जाएगी, लेकिन कलेक्टर के इस फैसले ने कई मासूमों का घर उजाड़ दिया इस बात से हम मुँह नहीं फेर सकते है।

IAS Officer Tina Dabi Announces Engagement. Who Is Pradeep Gawande, Her Fiancé?

First Published: May 18, 2023 4:22 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!