IAS टीना डाबी फिर आई सुर्ख़ियों में, पाकिस्तान से आए हिंदुओं को राजस्थान में किया बेघर!
इस वजह से है छाई!

हाल ही में पुरे सोशल मीडिया पर टीना डाबी का नाम छाया हुआ है। लेकिन इस बार टीना का नाम किसी अच्छे कारन से नहीं बल्कि, मासूम लोगों को बेघर करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलने के वजह से दो दिनों से वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। जैसलमेर की IAS टीना डाबी ने पाकिस्तान से भारत लौटें हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलने के आदेश दिए थे। जिस वजह से कई मासूम लोगों की जिंदगी उजड़ गई है। टीना डाबी के इस कार्रवाई के बाद वहां पर लोगों का घर उजड़ गया है और उनकी जिंदगी बिखर सी गई है। इन मासूम लोगों की चींखे सुनकर हर एक कोने से टीना डाबी के लिए गुस्सा उमड़कर आ रहा है।
View this post on Instagram
अगर आपको पता नहीं तो हम बता देते है की, टीना डाबी एक IAS हैं। उन्होंने 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने के बाद देश भर के लोगों में मशहूर हो गई थी। उस समय वह सिर्फ 22 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने पहले प्रयास में सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली। वह फिलहाल जैसलमेर में DM हैं। DM बनने के बाद से वह कई कारणों से सुर्ख़ियों में छाई रहती है। इस बार भी वह ख़बरों में छाई हुई है लेकिन किसी अच्छे वजह से नहीं।
और पढ़े: IAS Officer Tina Dabi Ties The Knot With Pradeep Gawande In An Intimate Wedding Ceremony. We Love These Pictures Of The Couple
टीना डाबी को राजस्थान के जैसलमेर में सरकारी जमीन पर पाकिस्तान से आए हिंदू लोगों के घरों को गिराने के आदेश जारी करने के लिए लोगों के गुस्से का का सामना करना पड़ रहा है। जैसलमेर जिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी दूर अमर सागर क्षेत्र में रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू लोगों के घरों को IAS डाबी के आदेश के बाद तबाह कर दिया गया। घर उजड़ने के बाद रोते हुए लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।
Jaisalmer, Rajasthan:
Houses of Pakistani Hindu refugees have been demolished by a Bulldozer drive on the orders of IAS Tina Dabi.
– Hundreds of houses have been destroyed despite Indian govt’s assurance of citizenship through CAA.
GEHLOT MUST ANSWER!!pic.twitter.com/Dxmdtl3b6h
— The Analyzer (News Updates?️) (@Indian_Analyzer) May 17, 2023
कलेक्टर के इस आदेश की वजह से जैसलमेर में 16 मई को 28 घरों को मलबे में तब्दील कर दिया गया है। डाबी के इस कार्रवाई ने 150 से अधिक लोगों का घर उजाड़ दिया है और उन्हें बेघर कर दिया है। इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। इस बात पर सफाई देते हुए, जिला प्रशासन ने डाबी का पक्ष लेते हुए दावा किया है की, पाकिस्तान से आए इन लोगों ने जैसलमेर के अमर सागर झील के किनारे अवैध रूप से घर बनाए थे, जिससे झील के पानी का प्रवाह रुक गया था। वह रहने वाले निवासियों से कई बार शिकायतें आने पर ये कार्यवाई की गई। इससे पहले इन लोगों को कई बार जमीन खाली करने के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसका पालन करने से मना कर दिया। इसके बाद डाबी ने ये कार्यवाई करने के आदेश दिए।
We Want Justice for Hindus
Shame On Tina Dabi pic.twitter.com/PMapIFTwSN
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) May 18, 2023
Hindus were ethnically cleansed from Pakistan.
Now they are homeless in India.
Thank You Rajasthan Government! pic.twitter.com/CCGddzzk5C
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) May 18, 2023
और पढ़े: Meet IAS Officer Tina Dabi, The Woman Behind The Most Sought After And ‘Ruthless Containment’ Model Of Bhilwara
No Country For Hindus!
100 houses of Hindu refugees from Pakistan been destroyed by #Congress govt of Rajasthan in Amar Sagar colony, Jaisalmer.
Why is @ashokgehlot51 govt doing such barbarity, why you and ur party hate Hindus @RahulGandhi?@SachinPilot, any Yatra for this? pic.twitter.com/wy2PAMGIUV
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 16, 2023
IAS टीना डाबी के इस कार्यवाई पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जताया है। हर कोने से डाबी के खिलाफ लोग अपनी आवाज उठा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि टीना डाबी राजनीतिक पचड़े में भी फंस गई है। विरोधी पक्ष भी डाबी के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है। खैर, इसपर आगे कार्यवाई भी की जाएगी, लेकिन कलेक्टर के इस फैसले ने कई मासूमों का घर उजाड़ दिया इस बात से हम मुँह नहीं फेर सकते है।
First Published: May 18, 2023 4:22 PMIAS Officer Tina Dabi Announces Engagement. Who Is Pradeep Gawande, Her Fiancé?