Hum Log serial completes 39 years: एक समय था जब टीवी में एक चैनल दूरदर्शन (Doordarshan) ही प्रसारित होता था। जिसके भी घर में टीवी होती थी, उसके घर पर सीरियल देखने वालों की लाइन लगी रहती थी। हालाँकि आज का समय आधुनिक हो गया है, टीवी चैनलों के साथ कई शो भी आ गए हैं। लोगो के घरों पर टीवी, लैपटॉप और मोबाइल जैसी सुविधाएं भी हो गई है, जिसमें तमाम सीरियल और शोज देखें जा सकते है। लेकिन जब दूरदर्शन (Doordarshan) चैनल के सीरियल्स की बात आती है तो कई सीरियल्स के नाम दिमाग में आते हैं, उनमें से एक का नाम है हम लोग (Hum Log)। इस शो के किरदारों को लोग आज भी नहीं भूले हैं। यह सीरियल 7 जुलाई 1984 को भारतीय टेलीविजन पर आने वाला पहला शो है। अब इस शो को लगभग 39 साल हो गए हैं।
सीरियल के पूरे हुए 39 साल
बता दें, भारत का पहला टीवी सीरियल हम लोग (Hum Log) साल 1984 से 1985 के दौरान रिलीज हुआ था। उस दौरान इस शो के करीब 156 एपिसोड प्रसारित हुए थे। यह शो आज ही के दिन 7 जुलाई 1984 को प्रसारित हुआ था और आज इसके 39 साल पूरे हो गए हैं। यह सीरियल साल 1985 में खत्म हो गया था। घर-घर में लोकप्रियता हासिल कर चुके इस शो के सभी किरदार लोगों को काफी पसंद आते थे। चाहे बसेसर नाथ हों, लल्लू हों या बड़की हो। उस दौर में पसंदीदा सीरियल बनकर उभरे इस सीरियल में धीर-गंभीर और घर की बड़ी बेटी यानी बड़की के किरदार को लोगों ने खूब सराहा। उस वक्त बड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सीमा पाहवा थीं, जो आज भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आपको बता दें, इस सीरियल की इतनी डिमांड थी कि 17 महीने तक चले इस सीरियल के एक्टर अशोक कुमार को 4 लाख युवा दर्शकों के पत्र मिले थे। जिसमें उसके अपने माता-पिता को उसकी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए मनाने का जिक्र किया गया था।
और पढ़े: ‘अनुपमा’ से लेकर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ तक; सुपरहिट हैं इन सीरियल्स की जोड़ियां!
दूरदर्शन (Doordarshan) चैनल में प्रसारित होने वाले इस सीरियल हम लोग (Hum Log) की कहानी की बात करें तो 7 जुलाई 1984 को प्रसारित हुए इस सीरियल में एक भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष के बारे में दिखाया गया था, यही वजह है कि लोग इस सीरियल से तेजी से जुड़ गए। और इस सीरियल को देखने का क्रेज भी लोगों के अंदर काफी हुआ करता था। इस सीरियल का निर्देशन पी कुमार वासुदेव ने किया था और नोहर श्याम जोशी ने इसे लिखा था। इस सीरियल (Hum Log) के गाने अनिल बिस्वास द्वारा तैयार किया गया था। कुल 154 एपिसोड दिखाए गए। जानकारी के अनुसार, इस सीरियल को शिक्षा और मनोरंजन को दिमाक में रख कर बनाया गया था।
और पढ़े: Adipurush के विवादों के बीच टीवी पर लौट रही है रामानंद सागर की Ramayan, जानें कब होगी शुरू!
गौरतलब है कि, आज के समय में भले ही कितने भी हीट शोज बने हों लेकिन 80 और 90 के दशक के सीरियल्स ने लोगों के मन में एक अलग ही छाप छोड़ी है। दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित हम लोग (Hum Log), बुनियाद, रामायण, विक्रम और बेताल और मालगुडी डेज शो आज भी लोगों के जहन में हैं।
Image Courtesy: IMDb