शादी दो दिलों का एक बेहद पवित्र बंधन होता है, जो जन्मों जन्मों तक एकदूसरे का साथ निभाने का एक खास वादा होता है। शादी में दो इंसानों के साथ ही दो परिवारों का भी मिलन होता है। शादी में दो लोग एकदूसरे के साथ मरते दम तक साथ निभाने का वादा करते है। हर किसी के लिए शादी का पल एक खास समय होता है, जो हर कोई अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करता है। ठीक उसी तरह पुणे के एक कपल ने भी अपनी शादी को बेहद खास बना लिया। अब आप सोच रहे होंगे की इस बात में खास क्या है? तो आपको बता दे की, खास बात शादी में नहीं, बल्कि इस जोड़े में है। ये जोड़ा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है, और इस जोड़े ने बड़ी धूमधाम से अपने इस खास दिन को यादगार बना लिया।
पुणे में हुई इस खास शादी में दो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित दूल्हा दुल्हन ने हमेशा के लिए साथ रहने का वादा कर लिया और एकदूसरे का हाथ थामा। 5 जुलाई, बुधवार को पुणे में विग्नेश कृष्णास्वामी और अनन्या सावंत इस जोड़े ने तमिल और महाराष्ट्रीयन दोनों रीती रिवाजों से शादी की। बारिश के मौसम में इस जोड़े ने की शादी बेहद खास थी, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस खास शादी की तस्वीरें लोगों का दिल छू लिया। आपको बता दे की विग्नेश और अनन्या दोनों भी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है। 27 वर्षीय विग्नेश दुबई में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करता है, तो 22 वर्षीय अनन्या पुणे में रहती है।
और पढ़े: ओडिशा में दहेज की मांग पर दुल्हन गई छोड़, दूल्हा आया पीछे और मांगी माफी!
इस खास शादी में दोनों के परिवार से कई मेहमान उपथित थे, और इस जोड़े को सभी ने अपना आशीर्वाद भी दिया। अनन्या महाराष्ट्रीयन है तो विग्नेश तमिल, इसीलिए ये शादी दोनों ने दोनों रीतिरिवाजों से करने का फैसला किया। इसके साथ ही शादी के बाद अनन्या भी विग्नेश के साथ दुबई में स्थित होने वाली है। इस तरह से खास शादी करने वाले इस कपल को देख लोग इन दोनों को बधाइयाँ दे रहे है और इनके लिए दिल से दुवाएं भी मांग रहे है। विग्नेश शादी के दौरान सफेद धोती पहने दिखाई दिया तो, अनन्या गुलाबी रंग की खूबसूरत साडी पहने की परी की तरह दिख रही थी। इस खूबसूरत जोड़े को देख शादी में मौजूद लोग उनकी नजर भी उतार रहे थे।
और पढ़े: Elderly Couple Recreates Bollywood Classic Rimjhim Gire Sawan, Twitter Loves Their Mushy Romance!
विग्नेश और अनन्या की ये खास शादी देख लोगों की आंखें नम हुई और कईयों ने उन्हें अपनी दुवाएं भी दी। जीवन की राह में भले ही इन दोनों को बेहद कठिनाईओं का सामना ही क्यों ना करना पड़ें, लेकिन अब इस रास्ते पर दोनों एकदूसरे के साथ खड़े होंगे। विग्नेश और अनन्या को हमारी और से भी ढेर सारी बधाइयाँ!
Image Courtesy: NDTV