CSK के तेज गेंदबाज Tushar Deshpande ने की अपनी ‘स्कूल क्रश’ से सगाई, Shivam Dube ने शेयर की तस्वीर!

Tushar Deshpande engaged Nabha Gaddamwar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 खत्म होने के बाद क्रिकेटर्स अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शानदार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी की है। उन्होंने महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से बड़ी धूमधाम से शादी की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने जीवन की नई पारी शुरू की है। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने सोमवार को अपने ‘स्कूल क्रश’ नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली।

शादी के बंधन में बंधें तुषार देशपांडे

आपको बता दें, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने 12 जून को अपने बचपन के दोस्त और स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई की। इस बात की जानकारी खुद तुषार देशपांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। तुषार ने अपनी सगाई की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यह कपल काफी खुश नजर आ रहा है। साथ ही कुछ तस्वीरों में उन्हें अंगूठी पहनाते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तुषार ने अपनी मंगेतर को अपना स्कूल क्रश बताया। आईपीएल के दौरान नाभा को कई बार स्टेडियम में तुषार देशपांडे का सपोर्ट करते देखा गया था। नाभा गद्दामवार एक पेंटर होने के साथ-साथ गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं।

और पढ़े: जानें कौन हैं क्रिकेटर Ruturaj Gaikwad संग शादी करने वाली महिला खिलाड़ी?

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तुषार की सगाई की तस्वीर शेयर की। तुषार देशपांडे की शादी में शिवम दुबे अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ पहुंचे थे। सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टेज पर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के बगल में शिवम दुबे और अंजुम खान खड़े हैं।

तुषार देशपांडे ने IPL में किया शानदार प्रदर्शन

तुषार देशपांडे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मैच के दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। तुषार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट लिए। तुषार ने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। चेन्नई की टीम के लिए तुषार देशपांडे के लिए करीब 20 लाख रुपए की बोली लगाई गई थी। हालांकि, तुषार देशपांडे ने मैच के दौरान करोड़ों की परफॉर्मेंस दी। तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में की थी। तुषार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

और पढ़े: जानें कहां से शुरू हुई Indian Cricket Team के Shardul Thakur और पत्नी Mittali Parulkar की लव स्टोरी!

गौरतलब है कि, इन दिनों भारतीय क्रिकेटर्स अपने-अपने खेल को खत्म कर के शादी कर रहे हैं. इसी कड़ी में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने भी सगाई कर ली है और अब उनके फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।