दिल्ली में भरी मेट्रो में कपल ने किया किस, वीडियो देख लोग हुए शर्म से पानी पानी!
सामने आया अश्लील वीडियो!

देश की राजधानी दिल्ली आए दिन कोई न कोई वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कभी रेप को लेकर तो कभी दिल्ली मेट्रो में हो रही अश्लीलता को लेकर। वहीं, एक बार फिर ऐसे ही मामला सामने आया हैं। जहां एक कपल एक-दूसरे को किस करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो आग की तरह फैल गया है। यह पहला वीडियो नहीं है जो देश की राजधानी से आया हो, इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इसी बीच दिल्ली मेट्रो का ये नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर नाराजगी भी जताते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और एक लड़की मेट्रो के कोच के फर्श पर बैठे हैं। लड़की-लड़के की गोद में सिर रखकर लेटी हुई है और लड़का उसे किस करता नजर आ रहा है। इस कपल के बगल में मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी है। दोनों बिना किसी झिझक के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं। मेट्रो में इस कपल के सामने बैठे एक युवक ने दोनों का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अश्लील हरकत करते इस कपल का वीडियो अवनेंद्र सिंह नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
और पढ़े: दिल्ली में हुए लड़की के अपहरण वायरल वीडियो की ये है सच्चाई, पुलिस ने तीनों को बताया दोस्त!
Why don't you change the name of Delhi Metro to P0rnHub.
"OMG WHAT" is this ?? #Delhimetro #viralvideo pic.twitter.com/hiRiAzGyjR— Avnendra Singh (@avnendra_s) May 10, 2023
इस वीडियो के वायरल होने पर नेटिजन्स भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘पहले ओयो को सस्ता बताया जा रहा था। दिल्ली मेट्रो सबसे सस्ता विकल्प नजर आ रहा है।’
Earlier OYO was said to be cheaper. Delhi Metro seems to be the cheapest option! "मोदी है तो मुमकिन है!" तडीपार की पुलीस pumpkin है!
— manu kale (@manu_kale0706) May 10, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है’।
https://twitter.com/defucktive_boy/status/1656239868681256962
तीसरे यूजर ने बॉलीवुड का नाम लेते हुए ने लिखा कि, ‘क्या कहे क्या ना कहे, बॉलीवुड क्या से क्या कर रहा है, इन बेचेरे को छोड़ दो भाई।’ ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी राय पेश करते नजर आ रहे है साथ ही अपनी नाराजगी भी।
Kya kahe kya na kahe, bollywood kya se kya kar rha hai, in bechare ko chor do bhai.
— abhimanyu (@Arajput1994) May 10, 2023
बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी मेट्रो में पेट्रोलिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक इस दस्ते में सिविल ड्रेस में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान अश्लील हरकत करने वालों पर नजर रखेंगे और उन्हें पकड़ने का काम भी करेंगे। लेकिन फिर भी ऐसी शर्मनाक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस क्लिप के सामने आने से पहले दिल्ली मेट्रो के कोच से एक कपल के गले मिलने, किस करने और हाथ पकड़ने जैसे कई वीडियो वायरल हो चुके है। इससे पहले रिदम चन्ना नाम की एक लड़की भी दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान ब्रालेट और माइक्रो-मिनी स्कर्ट पहने नजर आई थी, जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था और खूब बवाल भी हुआ था।
और पढ़े: दिल्ली MCD रिजल्ट 2022: AAP ने किया दिल्ली पर कब्जा, महिला मेयर Delhi Civic Body का करेंगी नेतृत्व!
गौरतलब है कि हमारा देश कितना भी मार्डन क्यों न हो जाए, लेकिन सभ्यता वैसी ही बनी रहे इस बात का ध्यान हर किसी को रखना बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो के अधिकारी और बाकी बड़े पद पर बैठे लोग इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इन अश्लील हरकतों पर रोक लगाएंगे।
Supreme Court Directs Delhi Police To Prioritize Minor Victim Safety In WFI Sexual Harassment Case
First Published: May 10, 2023 9:01 PM