बिहार में रहने वाली एक महिला ने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिससे चारों और लोग उसकी प्रशंसा कर रहे है। बिहार में रहने वाली रुक्मिणी कुमारी नामक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, और कुछ घंटे बाद ही वह अपनी 10वी क्लास की परीक्षा देने एग्जाम हॉल पहुँच गयी। एग्जाम हॉल में रुक्मिणी कुमारी अपने नवजात बच्चे को भी लेके आ गयी और अपनी एग्जाम दी। रुक्मिणी के इस कदम से लोग उसकी सराहना कर रहे है।
बिहार में रहने वाली 22 वर्षीय रुक्मिणी कुमारी अपनी 10वी की बोर्ड एग्जाम देने के लिए बिलकुल तैयार थी। वही साथ में वह गर्भवती भी थी। रुक्मिणी पढ़-लिख कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है और जॉब भी करना चाहती है। इसीलिए गर्भावस्था में भी रुक्मिणी ने अपनी 10 वी की एग्जाम देने का फैसला किया। उसने मंगलवार को बिहार बोर्ड की गणित की परीक्षा दी थी और उसी रात में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। लेकिन वह अगले दिन अपनी परीक्षा देने के लिए तैयार थी और इसीलिए तीन घंटे पहले ही वह परीक्षा हॉल में चली गई।
और पढ़े: Trans Couple From Kerala Become Biological Parents To A Cute Little Baby. See Pics.
विज्ञान की परीक्षा के दिन जब रुक्मिणी एग्जाम हॉल पहुंची तब उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। इस बारे में रुक्मणी ने अपने परिवार और अधिकारियों को सूचित किया। कुछ समय बाद जब रुक्मिणी को दर्द असहनीय हो गया तब उसे अस्पताल ले जाया गया। नार्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद, रुक्मिणी ने डॉक्टर्स और शिक्षा अधिकारियों से उसे परीक्षा में बैठने देने का अनुरोध किया और उसे परीक्षा में बैठने की मंजूरी मिल गयी। बच्चे को जन्म देने के तीन घंटे बाद ही रुक्मिणी एग्जाम हॉल में पहुँच गयी और उसने अपनी परीक्षा दी।
और पढ़े: Meet Rayyana Barnawi, Saudi Arabia’s First Female Astronaut Set To Go To Space!
रुक्मिणी कुमारी के इस सराहनीय कदम से सभी लोग उसकी तारीफ़ कर रहे है। माँ के साहस की इस कहानी को सुनकर हर कोई रुक्मिणी को शाबाशी दे रहा है। रुक्मिणी के साहस की हम दाद देते है, महिलाओं के लिए उसने एक मिसाल कायम की है।