पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जिसमें मशीनों में सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जाती है। इन दिनों यह अपने अलग-अलग क्षेत्रों में चीजों को विकसित करने में लगा है। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तस्वीरें बनाने का काफी चलन है। हाल ही में एआई की मदद से भारतीय क्रिकेटरों के बचपन की काल्पनिक प्यारी तस्वीरें बनाई गईं, जिनमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों के चेहरे नजर आए। वहीं अब एक AI आर्टिस्ट ने महिलाओं के रूप में भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरें तैयार की है।
इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना चल रहा है। आर्टिस्ट कभी राजाओं, नेताओं तो कभी भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरें अपने हिसाब से बनाते नजर आते हैं। इसी बीच आर्टिस्ट एसके के एमडी अबू साहिद ने Midjourney AI की मदद से अपनी कल्पना के मुताबिक बनाई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को महिला के रूप दिखाया गया है। एसके के एमडी अबू साहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और रोहित शर्मा जैसे कई भारतीय क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में इन भारतीय क्रिकेटरों का फीमेल फेस वाकई बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘जब AI भारतीय क्रिकेटरों के लिंग को स्वाइप करता है… Midjourney AI का उपयोग करके बनाया गया है।’
और पढ़े: 11 साल की लीना रफीक ने बनाया कमाल का AI बेस्ड App, चुटकी मे पता चल जाएगी आखों की बीमारी!
इन भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरें देखने के बाद यूजर्स आर्टिस्ट एसके एमडी अबू साहिद की पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शुभमन गिल प्रिया प्रकाश वारियर की तरह लग रहे हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘विराट कोहली वामिका की तरह दिख रहे”, तीसरे ने लिखा, ‘भाई, आप इसे कैसे बनाते हैं’। तमाम यूजर्स इस तरह अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट पर अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और तमाम रिएक्शन भी।
और पढ़े: Artist’s AI Artwork Of Indian Women Reminds Internet Of Smita Patil
गौरतलब है कि आज के समय में IT हो या मशीन सेक्टर, हर जगह इसने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। इस समय कई अलग-अलग ऐप, फोन या कैमरा जैसी चीजों में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे में जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने दस्तक दी है तब से सब कुछ काफी आगे बढ़ चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपनी सफलता से सभी को हैरान और चकित कर दिया है। चैटबॉट जैसे ChatGPT और Midjourney रेगुलरली रूप से चार्ट में टॉप पर हैं। ऐसे में इंटरनेट की आज की दुनिया में हमें कुछ अलग ही देखने और सुनने को मिलता है, जैसे भारतीय खिलाड़ियों का फीमेल फेस वर्जन ही देख लीजिये, जो बेहद रियल लग रहा है।