ऐसे बहुत से टेलीविजन कपल हैं जिन्होंने अपनी शादी के तुरंत बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और वहीं कुछ ऐसे टीवी सेलेब्स भी हैं जिन्होंने माता-पिता बनने के लिए लंबे समय तक का इंतजार किया। कुछ कपल्स के लिए यह भगवान द्वारा चुना हुआ समय भी रहा है, तो कुछ की फैमिली प्लानिंग थी। यहां हम उन कपल्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हे शादी के कई वर्षों के बाद पहले बच्चे हुए हैं। जय भानुशाली और माही विज जय भानुशाली और माही विज ने 2011 में शादी की थी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी के लगभग 8 साल बाद 2019 में अपने पहली बच्ची तारा का स्वागत किया। अब दोनों पैरंटहुड को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं। तारा अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो में दिखाई देती है। तारा से पहले, माही और जय ने अपने घर में काम करने वाली के बच्चों को- खुशी और राजवीर को गोद लिया था। View this post on Instagram A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) और पढ़े - Mahhi Vij And Jay Bhanushali File An FIR Against Cook After He Allegedly Threatened To Kill Their Entire Family. मानव गोहिल और श्वेता क्वात्रा 'मैं हूं अपराजिता' एक्टर मानव गोहिल और श्वेता क्वात्रा ने 11 मई, 2012 को अपनी बेटी जारा का स्वागत किया। 2004 में शादी के बंधन में बंधने के लगभग सात साल बाद दोनों ने अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया। View this post on Instagram A post shared by Manav Gohil (@manavgohil) करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू करणवीर बोहरा और पत्नी टीजे सिद्धू ने अपना पहला बच्चा प्लान करने में काफी समय लिया। यह उनके लिए आश्चर्य की बात थी कि उनकी शादी के दस साल बाद, उन्हें 2016 में जुड़वां बच्चे हुए जिनका नाम उन्होंने बेला और वियना रखा। वहीं दिसंबर, 2020 में अपने तीसरे बच्चे जिया का स्वागत किया। View this post on Instagram A post shared by Teejay Sidhu (@bombaysunshine) शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ केलकर एक्टर शरद केलकर और कीर्ति ने डेटिंग शुरू करने के तुरंत बाद शादी कर ली, लेकिन उन्होंने अपने पहले बच्चे के लिए काफी इंतजार किया। जून 2005 में शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी के नौ साल बाद फरवरी 2014 में अपनी बच्ची केशा का स्वागत किया। View this post on Instagram A post shared by Keerti Gaekwad Kelkar (@keertikelkar) अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी टीवी स्टार्स अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी ने हाल ही में अपनी नन्ही परी के आगमन की घोषणा की। शादी के शादी के 18 साल बाद शिल्पा और अपूर्व माँ बाप बने। शिल्पा और अपूर्व ने अपने सोशल मिडिया हैंडल पर अपने बेटी के जन्म की खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर कर बहुत इमोशनल पोस्ट किया। View this post on Instagram A post shared by Shilpa Saklani (@shilpa_saklani) और पढ़े - Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee Welcome A Baby Girl. They Gave Us A Glimpse Of Their Baby’s Little Hands! देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 2011 में शादी की थी, लेकिन 10 साल बाद इस जोड़े ने अपने फैमिली को बढ़ने का विचार किया। देबिना और गुरमीत ने इस साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा की, जिसका शीर्षक था, टू बीइंग 3। इसके बाद तुरंत ही कुछ महीनो में उन्होंने अपनी दूसरी बच्ची का भी इस दुनिया में स्वागत किया। दोनों खुश हैं कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है। View this post on Instagram A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) नकुल मेहता और जानकी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के एक्टर नकुल मेहता और उनकी बीवी जानकी ने 2012 में शादी की। इस जोड़े ने 9 साल बाद फरवरी, 2021 में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है। सोशल मिडिया पर उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी थी। View this post on Instagram A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी 2021 में अपने बेटे आरव के माता-पिता बने। दोनों 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे और 6 साल के बाद माता-पिता बने। अनीता की उम्र 30 साल की थी जब उन्हें अपने पहले बच्चे के आने की खबर मिली। अनीता और रोहित अपने बेटे आरव के साथ काफी प्यारी प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर डालते हुए दिखाई देते है। View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) पिछले और इस साल ऐसे कई मशहूर सेलेब्रिटी कपल्स ने अपने बच्चों की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की। इन दो सालों को सेलेब्रिटी बच्चों का साल भी कह सकते है। [web_stories title=true excerpt=false author=false date=false archive_link=true archive_link_label= circle_size=150 sharp_corners=false image_alignment=left number_of_columns=1 number_of_stories=5 order=DESC orderby=post_title view=carousel /] https://hauterrfly.com/lifestyle/anita-hassanandani-says-shes-glad-the-industry-accepts-that-a-woman-can-be-an-actor-and-a-mother/