लिव इन में रहने जा रहे है? तो इन 4 बातों पर जरूर ध्यान दे, पछताने की नहीं आएगी नौबत!

प्यार में लोग पागल हो जाते है। जिस प्यार में पागलपन नहीं, वह प्यार ही क्या? ऐसा डायलॉग आपने कई बार सुना होगा। प्यार में पागल लोग हमेशा एकदूसरे के लिए कुछ भी करने तैयार होते है। आजकल लिव इन का जमाना है। हम जिस इंसान से प्यार करते है, उसे थोड़ा और जानने के लिए आजकल के युवा लिव इन का रास्ता अपनाते है। शादी के पहले साथ में रहने की बात भले ही कई लोगों को अबतक हजम नहीं हो पाई है, वही दूसरी तरफ ऐसे भी लोग होते है जिन्हे लिव इन में रहना कई मायने में सही बात लगती है। लेकिन क्या आपको पता है, लिव इन में रहने से पहले ऐसी कौन कौनसी बातें है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए?

लिव इन में रहना आज के ज़माने में एक आम बात हो गयी है। कई ऐसे लोग है जो आज भी बिना शादी के एकदूसरे के साथ रह रहे है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिस वजह से लोगों को फिर लिव इन में रहने से पछतावा होने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे, जिसपर आप गौर करें और लिव इन में रहने से पहले अच्छी तरह समझ ले।

1. एकदूसरे को जान ले

आपको लगेगा की, लिव इन में रहने के बाद ही तो एकदूसरे को जान पाएंगे। या फिर एकदूसरे को जानने के लिए ही तो लिव इन में रह रहे है। लेकिन जरा रुकिए, यहाँ हम आपको एक जरुरी बात के लिए सावधान करना चाहते है। अगर आप अपने पार्टनर को बिना जाने-समझे या एक ऐसे अनजान शख्स के साथ लिव इन में रहने के बारे में सोच रहे है, तो इस प्लान को कैंसल कर दे। भले ही आप उस व्यक्ति के साथ लिव इन में रहना चाहते है, लेकिन बिना जाने अनजान शख्स के साथ लिव इन में रहना टाले। आपके सेफ्टी के लिए यह बात बेहद जरुरी है।

और पढ़े: पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 7 बातें, जरूर अपनाएं ये टिप्स!

2. घरवाले या दोस्तों को दे जानकारी

अगर आप घरवालों को बिना बताए किसी इंसान के साथ लिव इन में रहना चाहते है, तो आजकल के ज़माने के लिए यह बात एक खतरे की घंटी साबित हो सकती है। लिव इन के बारे में अगर घरवालों को बता नहीं सकते तो आप जिनपर भरोसा करते है, या फिर ऐसे दोस्त जिनसे आप कुछ छुपाते नहीं, उन्हें इस बात की खबर दे दे। और ऐसे लोगों के साथ हमेशा कॉन्टैक्ट बनाए रखे। किसी ऐसे शख्स के साथ लिव इन में रहने के लिए आप परिवार या दोस्तों से यह बात ना ही छुपाए तो बेहतर होगा।

3. खर्चा बांट ले

जिसके साथ आप लिव में रहने वाले है, पूरा खर्चा उनपर ना डालें या खुदपर ना ले। अपना रोजाना का खर्चा आपस में बांट ले। इससे आपको और आपके पार्टनर को महीने में हुए खर्चे में से कुछ पैसे बचाना भी संभव हो जायेगा। खर्चा बांट लेने से दोनों के ऊपर खर्चे का प्रेशर भी नहीं आएगा। इससे कुछ पैसों की बचत भी होगी और आप अपनी जिम्मेदारियां भी निभा पाओगे।

और पढ़े: अपनी सेक्स लाइफ से नहीं है संतुष्ट? तो इन 4 तरीकों से करें अपने पति से बात!

4. पार्टनर को इन बातों के बारे में प्यार से समझाए

ऊपर बताई सभी बातों से अगर आपके पार्टनर को ऐसा लग रहा हो की आपको उनपर भरोसा नहीं, तो उन्हें प्यार से समझाए। यह सारी बातें उनके लिए भी फायदेमंद साबित होगी। किसी के स्वाभाव के बारे में पहले ही अंदाज लगाना कई बार संभव नहीं हो पाता। इसीलिए लिव इन में अपने पार्टनर के साथ रहने से पहले उसे इन सभी बातों पर गौर फरमाने कह सकते है। इसमें उनका भी देखा जाये तो फायदा है।

ऐसी और भी कई बातें है जो लिव इन में रहने जाने से पहले जिन्हे आपको ध्यान में रखनी चाहिए। अपने पार्टनर से आप भले ही प्यार करते हो, लेकिन आप इन बातों को समझकर खुद के बारे में भी एक बार सोच कर देखे। लिव इन में रहना कोई बुरी बात तो है ही नहीं। लेकिन लिव इन में कई तरह की और भी बातें होती है जिन्हे अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए आपको नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.