पति को बिस्तर पर खुश करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, होगी सेक्स लाइफ बेहतर!

शादी के बाद पति और पत्नी में शारीरिक संबंध होना एक नैचुरल बात होती है। दोनों भी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए और एकदूसरे पर प्यार की बौछार करने के लिए तैयार हो जाते है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की, हम अपने पतियों को इतना प्यार देने के बावजूद भी उन्हें बिस्तर पर खुश नही कर पाते। ऐसे में रिश्ते का रोमांस और सेक्स लाइफ दोनों खतरे में आ सकती है और पति पत्नी का रिश्ता काफी बोर होने लगता है। आपकी भी सेक्स लाइफ अगर फीकी हो गयी हो तो बिलकुल ना घबराए। आज हम कुछ ऐसी बातें आपको बताने वाले है, जो आपको बेडरूम में जरूर काम आएगी। इन बातों को आजमाकर आप अपने पति को बिस्तर में खुश कर पाओगे और अपनी सेक्स लाइफ में फिरसे वह आग वापिस ले आ सकोगे।

1. पति को करें रोमांचित

आपको अगर आपकी सेक्स लाइफ में स्पार्क लाना हो और पति को तैयार करना हो तो उसे रोमांचित करना होगा। पति को रोमांचित करने के लिए उसके शरीर के अलग अलग अंगों को आप अपने हाथों से या उँगलियों से छू सकती है। उनके बदन से खेलते हुए आप अपने पति को रोमांचित कर सकती है। उनके चेस्ट, प्राइवेट पार्ट्स, गले, निप्पल्स पर अपनी नाजुक उँगलियों से प्यार से खिलवाड़ कर सकती है। ऐसे में आपके पति को टर्न ऑन होने वक़्त नहीं लगेगा।

और पढ़े: अपनी सेक्स लाइफ से नहीं है संतुष्ट? तो इन 4 तरीकों से करें अपने पति से बात!

2. अलग-अलग सेक्स पोजीशन करें ट्राई

कई बार ऐसे हो जाता है की, एक ही सेक्स पोजीशन ट्राई करने से भी सेक्स लाइफ का मजा चला जाता है। ऐसे में आप पति से अलग-अलग सेक्स पोजीशन ट्राई करने का सुझाव भी दे सकते है। अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो डरने की कोई बात नहीं। आपको अलग अलग सेक्स पोजीशन के बारे में इंटरनेट पर जानकारी आसानी से मिल सकती है। बिस्तर पर अलग अलग सेक्स पोजीशन ट्राई करने से सेक्स लाइफ फिरसे दिलचस्प लगने लगेगी और आप अपने पति को खुश करने में कामयाब हो जाएंगी।

3. सेक्स टॉय

अगर आपके पति और आप खुद भी इस बात से कंफर्टेबल महसूस कर रहे हो, तो आपको यह पर्याय जरूर आजमाना चाहिए। बाजार में कई दुकानों में आजकल सेक्स टॉय मिलते है। और अगर नहीं भी मिले या फिर आपको खुद जाकर खरीदने में शर्म आ रही हो, तो इस बात का भी इलाज हमारे पास है। आप अपने पसंदीदा सेक्स टॉय ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है और साथ ही उसे इस्तेमाल करने की विधि भी जान सकते है। सेक्स टॉय खुद को या अपने पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए एक बेहतरीन तरीका साबित होता है।

4. बदले जगह

अगर आप बस दोनों पति पत्नी ही घर में रहते है, तो स्पार्क लाने के लिए आप अपनी सेक्स लाइफ सिर्फ बेडरूम तक ही सीमित ना रखे। आप जब चाहे घर के किसी भी जगह पर रोमांटिक हो सकते है और सेक्स पोजीशन ट्राई कर सकते है। इससे आप और आपके पति खुद को फिरसे चार्ज अप कर सकते है। यह एक बेहद सॉलिड तरीका साबित होगा अपने पति को फिरसे सेक्स के लिए रिझाने का। अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते है, तो यह कोशिश करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन जब घर पर कोई ना हो तब आप अपना यह सपना पूरा कर सकते हो।

5. पति की करें तारीफ

सेक्स और रोमांस के मामले में अगर आप पति का साथ नहीं दे रही है, तो यह बात आपके रिश्तें में दरार पैदा कर सकता है। लेकिन अगर आप अपने पति को बिस्तर पर खुश करना चाहती है, तो उनकी तारीफ़ करें। अगर आपको आपका रोमांटिक पल यादगार लगा हो, तो अपने पति से कहिए। बिस्तर पर उनकी परफॉर्मंस अच्छी रही हो तो, उन्हें बताए और उनकी तरफ करे। साथ ही उन्हें यह भी कहे की आपको उनका यह अंदाज पसंद आया।

और पढ़े: लिव इन में रहने जा रहे है? तो इन 4 बातों पर जरूर ध्यान दे, पछताने की नहीं आएगी नौबत!

इन सब बातों को ध्यान में रख कर आप अपनी सेक्स लाइफ में स्पार्क ला सकती है। इसके साथ ही पति के साथ अपनी सेक्स लाइफ को सुधारने में यह साड़ी बातें आपके जरूर काम आएंगी। तो क्यों ना इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप भी अपने पति को बिस्तर में खुश करें और अपनी सेक्स लाइफ का मजा लूटें।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.