YRKKH के Akshara, Abhimanyu की तरह करते है एकदूसरे से बेइंतहा प्यार? तो ऐसे करें इजहार!

ये 4 टिप्स आएंगी काम!

YRKKH के Akshara, Abhimanyu की तरह करते है एकदूसरे से बेइंतहा प्यार? तो ऐसे करें इजहार!

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ये टेलीविजन का एक लंबा चलने वाला और बेहद मशहूर टीवी शो है। टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक YRKKH अबतक लोगों का मनोरंजन करती आ रही है। वही वही अक्षरा और नैतिक के प्यार से लेकर आज अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार को लेकर लोग उनके दीवाने बन गए है। अभिमन्यु (Abhimanyu) और अक्षरा (Akshara) की तरह एकदूसरे से प्यार करते हुए भी अपने प्यार को छुपाएं रखना उनके फैन्स को हजम नहीं हो रहा है। लोग चाहते है की उनके बीच का रिश्ता ठीक हो जाएं और कलेश खत्म हो जाएं। अभिमन्यु और अक्षरा एकदूसरे से बेइंतहा महोब्बत तो करते है, लेकिन एकदूसरे को कह नहीं पाते है। अगर आप भी इसी तरह के रिश्ते में उलझें है, को आपके लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिससे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

how-to-express-love-like-abhimanyu-akshara-relationship-tips-Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai-abhira

ऐसे करें अपने प्यार का इजहार..

1. चिट्ठी लिखें

अगर आप भी किसी से चुप चुप कर प्यार करते है और उसके मन की बात जानना चाहते है, लेकिन पूछने से डरते है, तो इस पुराने ज़माने के तरीके को आप जरूर आजमा सकते है। एक चिट्ठी में अपने दिल की बात लिखते हुए वह उस इंसान तक खुद से ही पहुंचाएं, जिससे आप प्यार करते है। बस ध्यान रखें की इस तरह से सामने वाले को कुछ बुरा संदेश ना मिले। पुराना तरीका है, लेकिन बेहद असरदार भी है। आज के मॉडर्न जमाने में ओल्ड स्कूल लव लोगों को पसंद आता है। जवाब हां है, तो आपको पता चल ही जाएगा।

Storks Letter GIF - Storks Letter Writing - Discover & Share GIFs

और पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain 3 के राम और प्रिया की तरह इन 4 बातों से अपने प्यार को रखें बरकरार!

2. करें मैसेज

अपने प्यार तक दिल की बात पहुँचाने का ये सबसे लाजवाब तरीका है। फोन पर अपने दिल की बात लिखें, थोड़ा रोमांटिक तरीके से लिखेंगे तो सामने वाले पर अच्छा इम्प्रेशन जमेगा। एक बार एक बड़ा सा मैसेज कर अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचाने के बाद जवाब मांगने के लिए बार बार मैसेज ना करें। इससे सामने वाला चीड़ सकता है।

Texting Fast GIFs | Tenor

3. मंदिर में बुला कर कह दे

अपने प्यार की काबुली देने के लिए मंदिर से पवित्र जगह क्या हो सकती है? जिस तरह अभिमन्यु ने अक्षरा के सामने मंदिर में अपने दिल की बात कह दी थी और प्यार का इजहार किया था, ठीक उसी तरह आप बिलकुल विनम्रता से अपने भी दिल की बात उस इंसान को कह सकते है, जिससे आपको प्यार है। खुद से सामने से बात करें। सामने वाले के मन की बात भी जान ले। हां या ना में जवाब सुनाने के लिए तैयार भी रहे।

Abhira Harshad Chopda GIF - Abhira Harshad Chopda Pranali Rathod - Discover & Share GIFs

4. दोस्त के जरिए पहुंचाए मैसेज

ये पुराने ज़माने के पैंतरे प्यार के मामले में बड़े काम आते है। जिस तरह पहले मोबाईल फोन या फेसबुक नहीं हुआ करता था, फिर भी लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए उनके दोस्तों का सहारा लेते थे, ठीक उसी तरह आप अभी भी ये पैंतरा ट्राई कर सकते है। जिससे प्यार करते है, उसके दोस्त से आप कुछ मदद मांग सकते है।

Rockstar Movie Ranbir Kapoor GIF - Rockstar Movie Ranbir Kapoor Ranbir Rockstar - Discover & Share GIFs

और पढ़ें: Kundali Bhagya की Preeta और Karan की तरह झगडे के बाद भी ऐसे बनाए रखें प्यार!

इन चार ओल्ड स्कूल कहें, लेकिन बेहद असरदार तरीकों से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। मॉडर्न जमाने में आज के दिन प्यार जताने और इजहार करने के कई तरीके होते है, लेकिन ये चार तरीके बेहद असरदार साबित होते है। जरूर आजमाएं!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सई और विराट जैसा रिश्ता न हो आपका; इसके लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स!

First Published: July 11, 2023 12:55 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!