मलेरिया से रहें कोसों दूर, घर से मच्छरों को भगाने करें यह आसान नए घरेलू उपाय!
मच्छरों को भगाए आसानी से!

इंसानों के साथ ही जानवरों को भी परेशान करने वाले, कानों में अपनी गुनगुनाहट से लोगों को उन्हें मारने के लिए उकसाने वाले, लोगों का खून चूस कर मलेरिया, डेंग्यू जैसी बीमारियां फैलाने वाले भयानक मच्छर दिखने में तो एकदम छोटा जीव होता है। लेकिन इंसानों के लिए यही जीव काफी खतरनाक साबित होता है। हर ऋतु में मच्छरों का ये आतंक बढ़ जाता है, फिर चाहे वो गर्मी हो या बारिश का मौसम। बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी मच्छरों के काटने के बाद मलेरिया जैसी भयानक बीमारी का खतरा बना रहता है। मलेरिया जैसी बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसीलिए लोग घर में ओडोमॉस, कॉइल, गुड नाइट जैसी चीजों से मैचों को भगाने की कोशिश भी करते है, देर तक असर नहीं करते। लेकिन क्या आपको पता है, कुछ ऐसे घरेलु उपाय भी आप कर सकते है, जिसकी मदद से आप मच्छरों को भी घर से भगा सकते है और अपने परिवार को मलेरिया जैसी बीमारी से दूर भी रख सकते है। आज विश्व मलेरिया दिन (World Malaria Day 2023) के अवसर पर चलिए जान लेते है मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी को फ़ैलाने वाले मच्छरों से छुटकारा पाने के कुछ नए असरदार घरेलु नुस्खें।
1. बीयर है बेहतर
क्या आपको पता है, कई लोगों की तरह मच्छरों को भी बीयर या शराब की गंध पसंद नहीं आती? जी हाँ, आपने सही पढ़ा। अगर आप इस गंध के खिलाफ नहीं है, और आपके घर में बीयर इस्तेमाल करने कोई दिक्कत नहीं है तो आप इस तरीके से मच्छरों को घर से हमेशा के लिए भगा सकते है। बीयर या किसी भी माइल्ड गंध वाली शराब को आप एक स्प्रे बोतल में डाल कर घर में स्प्रे कर सकते है, जिस वजह से मच्छर घर से छू मंतर हो जाएंगे। ये एक अद्भुत और नया तरीका है।
और पढ़े: तपती गर्मी में हीट स्ट्रोक या लू से है बेहाल, आप भी अपनाएं ये 5 उपाय!
2. लहसुन की महक
हर घर में, हर किचन में इस्तेमाल होने वाले लहसुन की तेज महक मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। अगर ये बात आपको पता होगी तो आप जरूर घर पर लहसुन का अधिक इस्तेमाल करते होंगे। और अगर आप मच्छरों को भगाने इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बस इतना करना है की, लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबालें और इसकी महक पूरे घर में फैला दें। आप इस घोल को एक बोतल में भर सकते हैं और मच्छरों को दूर रखने के लिए अपने घर में इस पानी को स्प्रे भी कर सकते हैं। इस महक से मच्छर भाग जाएंगे।
3. कॉफी पाउडर
अगर आपके घर के आसपास या घर में कही पानी का भराव होगा, तो तुरंत उसे बंद करें। क्यों की मच्छरों के लिए यह जगह प्रजनन और अंडे डालने के लिए बेहतर साबित होती है। अगर आपके घर के आसपास ऐसे गंदे पानी का भराव होगा तो उसमे कॉफी पाउडर या मिट्टी डालकर उसे बंद करवा दे। कॉफी पाउडर डालने से मच्छरों की पैदास रुक जाती है।
और पढ़े: क्राउन एरिया के बाल हो रहे हैं कम? तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, दिक्कत होगी खत्म!
4. तुलसी, गेंदा के पौधे
घर में ऐसे पौधे लगाए जिसे मच्छर बिलकुल पसंद नहीं करते। तुलसी, गेंदा, लेमनग्रास जैसे खुशबु देने वाले पौधे घर में लगाने से मच्छरों का घर में आना कम हो जाता है। ऐसे खुशबूदार पौधों की वजह से मच्छर घर से भाग जाते है। यह पौधे आसानी से उपलब्ध भी होते है और घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही घर की मच्छरों से सुरक्षा भी करते है।
इन आसान और कुछ अलग तरीकों से आप मच्छरों के आतंक से और उनसे फैलने वाली बिमारियों से खुद की और अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते है। ध्यान में रखें की, मच्छर सच में बेहद खतरनाक होते है, और उनसे डेंग्यू, मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलने का खतरा होता है। तो यह खास तरीके अपनाए और मच्छरों को घर से दूर भगाए।
First Published: April 25, 2023 1:37 PM