त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए अच्छा मॉइश्चराइजर बहुत जरूरी होता है। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे पर नेचुरल चमक बनी रहती है। खासकर जिनकी त्वचा रूखी और बेजान होती है। ठंड का मौसम हो या गर्मी, लोग अक्सर अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान नजर आते हैं। ऐसी त्वचा वालों के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट भी उपलब्ध होते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित होते हैं। ऐसे में आप अपना खुद का होममेड मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही बिना किसी केमिकल के मॉइश्चराइजर बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि घर पर नेचुरल सामग्री से मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका क्या है।
1. शहद का मॉइश्चराइजर
शहद आपकी त्वचा को निखार लाने में काफी असरदार होता है। अब आप घर पर ही इसका मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप शहद को थोड़े से पानी में मिला और अच्छे से मिक्स होने के बाद अपने शरीर में मल लें और करीब 15 से 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। धुलने के बाद आप अपनी त्वचा में सॉफ्टनेस का एहसास करेंगी। शहद और पानी के इस मॉइश्चराइजर को आप रोजाना लगा सकती हैं।
और पढ़े: सर्दियों में अपनी नाजुक त्वचा की देखभाल करना अब होगा आसान, इन बेहतरीन स्किन केयर टिप्स का करें इस्तेमाल!
2. ग्लिसरीन और गुलाब का मॉइश्चराइजर
गुलाब की पंखुड़ियां और ग्लिसरीन आपकी त्वचा को रूखेपन से जल्द छुटकारा दिला सकता हैं। इसके लिए आप एक चम्मच ग्लिसरीन में गुलाबी की पंखुड़ियों का पानी या गुलाब जल अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को आप रोजाना आपने चेहरे पर लगाए। असर आपको कुछ समय में ही समझ आने लगेगा।
3. जैतून के तेल का मॉइश्चराइजर
रूखी त्वचा के लिए जैतून का तेल काफी कारगर होता है। एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर जैतून का तेल त्वचा में मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी गायब होने लगती हैं। इस जैतून के तेल को मॉइश्चराइजर के रूप में रोजाना रात को सोते समय लगाएं।
4. बादाम के तेल का मॉइश्चराइजर
विटामिन ई का सबसे अच्छा स्रोत माना जाने वाला बादाम आपके लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम कर सकता है। ऐसे में आप बाजार से बादाम का तेल खरीद सकते हैं या इसे घर पर तैयार करके रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।
5. एलोवेरा का मॉइश्चराइजर
एलोवेरा हर तरह की त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से आपकी डेड स्किन निकल जाती है और त्वचा चमकदार हो जाती है। ऐसे में आप एलोवेरा का मॉइश्चराइजर भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा का जूस या जेल आपने त्वचा में कम से कम 20 मिनट के लिए लगाए और फिर इससे साफ पानी से धो लें। आप चाहे तो एलोवेरा क्रीम घर पर बना सकती हैं। इसके लिए आप साफ पानी लें और उसमे एलोवेरा जेल डाल कर धीमी आंच में गर्म करें। ठंडा होने के बाद इसे एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें।
और पढ़े: Shanaya Kapoor’s Glass Skin Shines Brighter Than Our Future!
6.मलाई मॉइश्चराइजर
चिकनाहट से भरपूर दूध की मलाई आपकी रूखी त्वचा में मॉइश्चराइजर का काम कर सकता है। रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए आप रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक मलाई मलें। इसके बाद इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठते ही गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। रोजाना इसके इस्तेमाल के बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा सॉफ्ट और चमचमाती नजर आएगी।