हनीमून जाने का बना रहे हैं प्लान? महाराजा एक्सप्रेस से विस्टोडोम ट्रेन तक; इन 6 लग्ज़री ट्रेनों से करें सफर!
हनीमून के साथ सफर भी करे खास!

ट्रेन का सफर आमतौर पर सभी लोगों को पसंद होता है। गरीब से लेकर आमिर तक, सभी इस ट्रेन से लाखों करोड़ों की संख्या में सफर करते है। कई लोग तो ट्रेन को आम आदमी की सवारी के नाम से बुलाते हैं। ऐसे में सरकार भी अपने लोगों का ख्याल रखते हुए ट्रेन के सफर को रॉयल बना रही है। भारत में 16 अप्रैल 1853 में चलाई गई पहली ट्रेन अब यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए अपने नए अंदाज में काम कर रही है। भारत में आज के दिन कई ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों को बेहतरीन सफर के साथ ही एक लाइफटाइम रॉयल अनुभव भी देती है। भारतीय ट्रेन में एक होटल जैसी फीलिंग आती है और तमाम सुख सुविधाएं भी मिलती हैं। ऐसे में अगर आप अपना हनीमून प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेन चुनें जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ शाही अंदाज में सफर का लुत्फ उठा सकें।
ये हैं बेहतरीन भारतीय लग्जरी ट्रेनें
1. महाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन में सफर करना हर भारतीय का सपना होता है। इस ट्रेन में आपको बड़ा सा डाइनिंग रूम, लॉज, एलसीडी टीवी और बार जैसी सुविधा भी मिलती हैं। ये ट्रेन दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई तक जाती है। नाम के मुताबिक ही इसका किराया भी बेहद खास है। महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 7 दिन और 6 रातों के लिए 5,41, 023 रुपये से शुरू है।
और पढ़े: सफर के दौरान बच्चे हैं साथ तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती हैं परेशानी!
2. पैलेस ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स भी सबसे खूबसूरत और महंगी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन में सफर करते समय आपको राजाओं और रानियों वाली फीलिंग आएगी। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में आपको दो डाइनिंग रूम, सैलून, बार और रेस्टोरेंट भी मिलते हैं। चलता-फिरता शहर ले कर चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली से चलते हुए आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर जाती है। इस ट्रेन का किराया 5,23,6000 रुपये से शुरू है।
3. डेक्कन ओडिसी
डेक्कन ओडिसी ट्रेन दुनिया की सबसे शानदार और लग्जरी ट्रेनों में से एक मानी जाती है। डेक्कन ओडिसी ट्रेन का रंग नीला है, इसमें आपको 5 स्टार होटल, इंटरनेट बार, बिजनेस सेंटर, जरूरी काम करने के लिए कंप्यूटर और दो रेस्टोरेंट मिलेंगे। सच में यह काफी शानदार ट्रेन हैं। डेक्कन ओडिसी ट्रेन महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जाती है। इसके किराए की बात करें तो डेक्कन ओडिसी ट्रेन का किराया करीब 11,09,850 रुपये से शुरू होता है।
4. गोल्डन चैरियट
गोल्डन चैरियट यानी गोल्डन रथ, इस ट्रेन का नाम जैसा है वैसी ही यह दिखती भी है। इस ट्रेन की खासियत है कि यह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के शानदार ट्रेनों में शामिल है। गोल्डन चैरियट भारतीय रेलवे और कर्नाटक सरकार मिलकर चलाती है। गोल्डन चैरियट ट्रेन साउथ इंडिया के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा तक जाती है। साल 2013 में ‘एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन’ का खिताब जीतने वाली इस ट्रेन का किराया 3,36,137 रुपये से शुरू होता है।
5. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन द्वारा चलाई जाने वाली रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ट्रेन काफी लग्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन में आपको सैलून, बार, एलसीडी टीवी, एसी और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ट्रेन राजस्थान के पर्यटन स्थल जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, रणथंभौर और जयपुर के साथ ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और उत्तर प्रदेश में यह ट्रेन आगरा के अलावा वाराणसी तक जाती है। इस शानदार ट्रेन का किराया करीब 3,63,300 से शुरू होता है।
6. विस्टाडोम ट्रेन
भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई विस्टाडोम ट्रेन काफी शानदार ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें चौड़ी कांच की खिड़कियां हैं, जिनसे आप आसानी से पहाड़ों और प्रकृति का नजारा ले सकते हैं। इसकी सीट भी काफी कम्फर्टेबल हैं और साथ ही पैर फैलाने की जगह भी काफी अच्छी है। ये ट्रेन भोपाल से चलकर रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल स्टेशन और जबलपुर तक जाती है। विस्टाडोम ट्रेन का किराया 1,390 रुपये से शुरू है।
और पढ़े: In UP, Ticket Checker And Unidentified Man Gang Rape Woman On Moving Train
गौरतलब है कि, हमारे देश में ट्रेन से लाखों और करोड़ों की संख्या में लोग रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो इन भारतीय लग्जरी ट्रेनों से जा सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपके काम जरूर आएगी। आप अपना लग्जरियस हनीमून प्लान कर रहे है, तो इन शाही ट्रेनों में से किसी एक का सफर जरूर ट्राई कर सकते है। यह आपके लिए एक लाइफटाइम अनुभव जरूर साबित होगा।
First Published: April 05, 2023 11:34 PMYLPH: Funcho’s Dhruv, Shyam Talk About Their Mumbai Local Train Hustle