New Mom Tips – ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाएं करें इन ब्रा का चयन!

न्यू मॉम्स के लिए कंफर्टेबल ब्रा!

New Mom Tips – ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाएं करें इन ब्रा का चयन!

प्रेग्नेंसी का समय हर महिला के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है। इस समय आपको अपनी जीवनशाैली में बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं। यहां तक आपके अपने इनरवेयर में बदलाव आता है, क्योंकि इनरवेयर एक ऐसा पार्ट है जिसमें सबसे अधिक ध्यान देना होता है। प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट संवेदनशील हो जाते हैं, इसलिए उस समय आपको आरामदायक मैटरनिटी ब्रा पहनने की जरूरत होती है। डिलीवरी के बाद ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कौनसी ब्रा आपके लिए बेस्ट है यह आज हम आपको बताएँगे।

फर्न एस्पायर फीडिंग ब्रा (Feeding Bra) 

इनके कप में निपल वाली जगह खोलने की सुविधा होती है, जिसमें आप बेहद आसानी से बच्चे को फीड करवा सकती हैं। साथ ही इसमें पीछें अधिक हुक भी लगे होते हैं, जिसे आप जरूरत के हिसाब से लूज या टाइट कर सकती हैं। मैटरनिटी ब्रा के कप हवा पार होने के साथ योग्य स्पेसर फ़ैब्रिक से बने होते हैं जो 61% पॉलिएस्टर और 39% कॉटन का मिश्रण होता है। विंग्स को कॉटन से भरपूर स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनाया गया है। यह 95% कपास और 5% स्पैन्डेक्स का मिश्रण है। यह ब्रेस्टफीडिंग के लिए एक बेस्ट चुनाव साबित होगा।

अभी खरीदेंअभी खरीदें
अभी खरीदें 

और पढ़े –Did You Just Have A Baby Like Alia Bhatt? 7 Postpartum Skincare Tips To Take Care Of Your Skin Like Your Baby

मोमीज़ी स्लीप ब्रा (Sleep Bra) 

स्लीप ब्रा ब्रेस्ट को सपोर्ट देती है और ये ब्रेस्टफीड करवाने महिलाओं के लिए बिल्कुल सही प्रोडक्ट है। इस ब्रा को पहनकर महिलाओं को सोने में कोई दिक्कत नहीं होती है। वह बिना परेशानी के अपने बच्चे को फीड करवा सकती है। चौड़ी पट्टियों के साथ यह एक वायर-फ्री सीमलेस ब्रा है जिसमे आपको रिमूवेबल पैड्स का पर्याय भी मिलेगा। साथ में ही यह आप ऐसे ही पहन सकते है या डेली वेअर ब्रा के जैसा पहन सकते है।

अभी खरीदें

और पढ़े – अब न्यू मॉम्स भी करें खुद की केयर इन बेहतरीन ६ ‘प्रॉडक्ट्स’ के साथ!

फेबमी मेटरनिटी स्पोर्ट्स ब्रा (Maternity Sports Bra)

इस ब्रा में कप का शेप बड़ा, बीच का हिस्सा अधिक गहरा और स्ट्रेप्स चौड़ी होती हैं। वहीं इसे पहने पर ब्रेस्ट को अधिक आराम मिलता है। बच्चे को फीड करने के अलावा इन्हें आप योग या जिम में कसरत करते समय भी पहन सकती है। यह आपको बजट में भी है।

अभी खरीदें 

ऐएचसी के ब्रा पैड (Changeable Pad)

ब्रेस्ट फीडिंग महिलाओं को काई बार ब्रा बदलने की जरूरत पड़ती है। ब्रेस्ट को सपोर्ट मिले इसीलिए महिलाएं कई बार पैड वाली ब्रा पहनते है। अगर आप ऐएचसी के रिमूवेबल पैडेड ब्रा पहन रहे है तो इसमें पैड्स बदल कर, उन्हें धोकर दोबारा यूज कर सकते हैं। इसमें आपको 6 ब्रा पैड्स मिल जायेंगे। निपल को आराम मिले इसके लिए यह नर्सिंग वाशेबल पैड्स काफी बेहतरीन ऑप्शन है। यह बेहद सौफ्ट पैड होने के बावजूद लीकप्रूफ और ब्रीदेबल है।

अभी खरीदें 

डिस्क्लोजर:
Hauterrfly.com यह Amazon Services LLC Associates प्रोग्राम में एक भागीदार है, जो एक संबद्ध विज्ञापन कार्यक्रम है, जो साइटों को विज्ञापन और Amazon.com से लिंक करके विज्ञापन शुल्क अर्जित करने के लिए एक साधन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Festive Lehengas, Relaxed Kurtas. Sarees, And More Pocket Friendly Fashion Picks From Amazon

First Published: November 28, 2022 4:22 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

Baaghi 4 Star Harnaaz Sandhu Loves To Do Experimental Makeup Looks. 10 Pics To Prove! From Sonam Kapoor To Alia Bhatt, Bollywood Stars Who Dazzled In Giorgio Armani How To Do Dewy Makeup Like KATSEYE’s Yoonchae? From Mother To Rich Man, 10 K-Dramas Adapted From Japanese Shows! Trendy Jewellery Pieces To Try This Festive Season Ft Shilpa Shetty!