बच्चे की डिलीवरी के बाद नयी माँ उसके पालन पोषण में इतना व्यस्त हो जाती है की उसे खुद की तरफ ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता। ऐसी सभी न्यू मॉम्स लाड प्यार की पूरी हकदार होती है। नए जन्मे बच्चों को जैसे बोहोत सारा प्यार मिलता है वैसे ही न्यू मॉम्स को भी पैंपर करना जरुरी होता है। ऐसे वक़्त न्यू मॉम्स को कोई अच्छा गिफ्ट मिले तो वह अधिक स्पेशल फील करती है। अगर आप ऐसे ही किसी न्यू मॉम को अच्छसा गिफ्ट देकर खुश करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल काफी मदत कर सकता है। चलिए तो देखें क्या है वह गिफ्ट आईडियाज जो न्यू मॉम्स को पसंद आ सकते है…
१. मैटरनिटी बॉडी पिलो
किसी भी न्यू मॉम के लिए आराम करना या सोना सबसे ज्यादा जरुरी बात होती है। बच्चे की देखभाल करते करते न्यू मॉम्स खुद की तरफ ध्यान देना भूल जाती है। लेकिन आप उन्हें स्लीपिंग पिलो गिफ्ट करके बेबी के साथ साथ खुद का खयाल रखना भी याद दिला सकते है। मॉम्स मून (Mom’s Moon) का अल्ट्रा सॉफ्ट यू शेप प्रेग्नेंसी पिलो खास कर के न्यू मॉम्स या प्रेग्नेंट औरतों के लिए बनाया गया है जहाँ वह एक आरामदायक स्थिति में सुकून की नींद सो सके या अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करा सके। मॉम्स मून का यह यह मैटरनिटी बॉडी पिलो प्रीमियम पॉलिएस्टर फाइबर और ब्रीदेबल सामग्री से बना है, जो ब्रेस्टफीडिंग, पढ़ने, टीवी देखने या आराम करने के लिए बनाया गया है।
२. बेबी हैंडप्रिंट एंड फुटप्रिंट किट
अगर आप न्यू मॉम और उसके नन्हें के लिए एक मेमोरेबल गिफ्ट ढूंढ रहे है तो विस्मीनट्रेंड बेबी हैंडप्रिंट एंड फुटप्रिंट किट (VISMIINTREND Baby Handprint and Footprint Kit) एक बेस्ट गिफ्ट है। इससे पहले कि एक माँ कुछ समझ पाए, उसका नन्हा बड़ा हो जाता है। इन पलों को संभालकर रखने के लिए बेबी हैंडप्रिंट ये एक बेहतरीन गिफ्ट है। यह गिफ्ट नवजात शिशु और उसके माँ के प्यार के उन अनमोल यादों को मिटने नहीं देगा। यह न्यू मॉम्स के लिए एक ऐसा गिफ्ट है जो उनके नन्हें के छोटे छोटे कोमल हाथ, उंगलियाँ, पदचिन्ह जैसे प्रिंट को संजोएं जो जीवन भर उन्हें याद रहेंगे।
३) सिप्ला मामाएक्सपर्ट कम्प्लीट केयर गिफ्ट बॉक्स
न्यू मॉम्स और प्रेग्नेंट औरतों के लिए यह गिफ्ट बॉक्स सच में एक कम्प्लीट केयर गिफ्ट बॉक्स है। इस गिफ्ट बॉक्स में इंटिमेट वॉश, स्ट्रेच मार्क क्रीम, सूदिंग निप्पल क्रीम, लेग्स रिलैक्सिंग जेल ऐसे चार प्रॉडक्ट्स है जो न्यू मॉम्स और प्रेग्नेंट औरते इस्तेमाल करके खुद को रिलैक्स कर सकते है। बेबी शॉवर, प्रेग्नेंसी, बेबी नेमिंग सेरेमनी या बर्थडे ऐसे ख़ास मौको पर अगर आप न्यू मॉम्स या प्रेग्नेंट महिला के लिए गिफ्ट ढूंढ रहे हो तो यह कम्प्लीट केयर बॉक्स एक बेस्ट गिफ्ट साबित होगा।
४) ईजी फीड नर्सिंग कवर पोंचो स्कार्फ़
न्यू मॉम के लिए अगर आप एक अच्छा गिफ्ट ढूंढ रहे हो तो तो ये मल्टी यूज फीड नर्सिंग कवर पोंचो स्कार्फ़ एक बेहतरीन गिफ्ट है। कई न्यू मॉम्स को अपने बच्चे को स्तनपान करवाने में कई दिक्कते आती है। ख़ास कर किसी अनजान जगह या ट्रैवलिंग करते हुए ब्रेस्टफीड करना हो तो औरते अनकम्फर्टेबल हो जाती है। ऐसे में ईजी फीड नर्सिंग कवर न्यू मॉम्स को 360° फूल कवर देता है और महिलाओं को अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करना ईजी हो जाता है। यह एक मल्टी यूज पोंचो स्कार्फ़ है जिसका उपयोग महिलाएं ब्रेस्टफीड करने के अलावा एक स्टाइलिश स्कार्फ़ की तरफ भी कर सकती है। इसका फैब्रिक कॉटन का है और बहुत ही सॉफ्ट और ब्रीदेबल है।
५) अ बेबी चेरी – बेबी रिकॉर्ड बुक
न्यू मॉम्स के लिए अपने बच्चे का जनम बहुत खास होता है। अपने बच्चे की हर छोटी से छोटी चीजों का रिकॉर्ड रखना न्यू मॉम्स के लिए एक मेमरी बनाने के जैसा होता है। इस चीज को आसान बनाने के लिए बेबी रिकॉर्ड बुक एक काफी अच्छा गिफ्ट है। इस रिकॉर्ड बुक में बच्चे की फोटो से साथ उसने की हुई पहली सभी बातें उसमे लिख सकते है। यह रिकॉर्ड बुक न्यू मॉम्स के लिए एक मेमोरेबल गिफ्ट हो सकता है।
६) मदरली स्टाइलिश बेबी डायपर बैग
न्यू मॉम्स को अगर अपने बच्चे के साथ कही जाना हो तो डायपर, वॉटर बॉटल, मिल्क बॉटल, नैपकिन्स, बच्चे के कपडे, खिलौने ऐसे बच्चे के जरुरत की कई चीजे साथ में कैरी करनी पड़ती है। उसके साथ ही मोबाईल, रुमाल, पर्स ऐसे खुद का सामान भी होता है। मदरली स्टाइलिश बेबी डायपर बैग ऐसे वक़्त के लिए एक सबसे बेस्ट गिफ्ट है जो आप न्यू मॉम्स को दे सकते है। जिससे न्यू मॉम्स को अपने बच्चे की जरुरत की सभी चीजे और खुद की चीजे भी एक ही बैग में कैरी करना आसान हो जाता है।
७) फंकी स्टोअर न्यू मॉम कप एंड कुशन कवर
अगर आप न्यू मॉम के लिए एक क्यूट और सिंपल सा गिफ्ट ढूंढ रहे है तो आप कस्टमाइज कप और कुशन कवर से उन्हें खुश कर सकते है। फंकी स्टोअर में आपको मन चाहे रंगो और मैसेज में कस्टमाइज किये हुए कप और कुशन कवर मिल सकते है। महिलाओं को कस्टमाइज कप बोहोत पसंद आते है तो यह एक बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है।
डिस्क्लोजर:
Hauterrfly.com यह Amazon Services LLC Associates प्रोग्राम में एक भागीदार है, जो एक संबद्ध विज्ञापन कार्यक्रम है, जो साइटों को विज्ञापन और Amazon.com से लिंक करके विज्ञापन शुल्क अर्जित करने के लिए एक साधन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।