घर पर बनाएं बालों के लिए ये 4 नेचुरल कंडीशनर, जानिए बनाने का ये तरीका!
बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर!

अपनी त्वचा के साथ-साथ लोग अपने खूबसूरत बालों का भी काफी ख्याल रखते हैं। ज्यादातर महिलाएं बालों की देखभाल के लिए कुछ जरूरी हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं, बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना हर किसी के हेयर रूटीन में से एक होता है। इस दौरान लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे आपके बालों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका रहती है। ऐसे में अगर आप बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आज हम आपको बालों में लगाने वाले कुछ नेचुरल कंडीशनर के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं।
1. शहद और ऑलिव ऑयल कंडीशनर
घर पर बनाने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल का कंडीशनर सबसे अच्छा होता है। इससे आपके बाल सिल्की और मजबूत होंगे। यह आपके बालों से डैंड्रफ खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए ऑलिव ऑयल और शहद को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए शावर कैप से ढक लें। इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धूल लें। आप चाहें तो इस कंडीशनर को रोजाना लगा सकते हैं।
और पढ़े: नींद से उठने के बाद आपके बाल भी रूखे से लगते हैं? अपनाएं ये 4 टिप्स, बाल होंगे मुलायम!
2. अंडे और ऑलिव ऑयल कंडीशनर
अंडे में विटामिन ए, बी और ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी बनेंगे। ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल बालों को पोषण देता है और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है। ऐसे में अंडे और जैतून के तेल को अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद बालों को शैंपू से धोने के बाद इस पेस्ट को लगाएं और शावर कैप से ढक लें। इसके बाद 15 से 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।
3. नारियल का तेल कंडीशनर
नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो आपके बालों को भीतर से पोषण देने के लिए बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। नारियल के तेल से कंडीशनर बनाने के लिए इसमें नींबू का रस, शहद या दही मिला सकते हैं। इसके बाद बालों को शैम्पू करने के बाद इस पेस्ट को अच्छे से अपने बालों में लगाएं। ध्यान रहे कि इस पेस्ट को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के नीचे तक अच्छे से मसाज करें। इसके बाद अपने बालों को स्टीमिंग टॉवल से लपेट लें, फिर 45 मिनट तक इसे ऐसे रहने दें। फिर अच्छे से पानी से धूल लें।
4. केला का कंडीशनर
केला आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है। पका हुआ केला आपके लिए नेचुरल हेयर कंडीशनर का काम करता है। जानकारी के अनुसार केले में सिलिकॉन डाइऑक्साइड पाया जाता है, यह आपके बालों का झड़ना कम करता है और बालों को चमकदार भी बनाता है। ऐसे में घर पर नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने के लिए एक पके केले में शहद और ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने स्कैल्प से लेकर बालों के नीचे तक लगाएं। आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।
और पढ़े: ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली के जैसे चाहिए लंबे बाल, तो अपनाएं ये 5 बेहतरीन तरीके!
गौरतलब है कि इन दिनों गर्मियों में प्रदूषण के साथ-साथ चिलचिलाती गर्मी में आपके बाल काफी डैमेज और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में आप हमारे बताए इन नेचुरल हेयर कंडीशनर को घर पर ही इस्तेमाल कर सकती हैं। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके काम आएगी।
First Published: May 16, 2023 5:17 PMOily Hair Woes: Why Does Your Scalp Stay Greasy Even After Washing?