मीराबाई चानू ने 2022 वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, असम के मुख्यमंत्री ने दी बधाइयाँ!

भारत की वेटलिफ्टिंग स्टार मीराबाई चानू ने फिर से एक बार अपनी योग्यता साबित करते हुए 2022 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत देश का नाम फिरसे रौशन किया है। हालाँकि हाथ में लगी चोट के वजह से मीराबाई गोल्ड मेडल नहीं जीत पायी, लेकिन सिल्वर मेडल जीत कर उसने भारत का नाम ऊँचा कर दिया।

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेती मीराबाई चानू ने चीन की ‘टोक्यो 2020 चैंपियन’ होउ झिहुई को हराकर 2022 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर दिया। आप को बता दे की, यह चैंपियनशिप कोलंबिया में संपन्न हुई और २०१७ में गोल्ड मेडल जितने के बाद मीराबाई का यह दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल है।

और पढ़े: Commonwealth Games 2022: Nooh Dastagir Butt, Pakistani Weightlifter Wins Gold, Says He Looks Up To Mirabai Chanu For Inspiration

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा और भारत के कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीराबाई चानू को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उसके खूबसूरत प्रदर्शन के लिए ट्वीटर के माध्यम से बधाइयाँ दी है।

2022 चैंपियनशिप में चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही चीन की दूसरी वेटलिफ्टर होउ झिहुई ने 198 किलोग्राम वजन उठाकर पोडियम पर अपनी जगह बनाई। तो मीराबाई ने 200 किलोग्राम का वजन उठा कर सिल्वर मेडल जित लिया।

और पढ़े: Chris Hemsworth Says Mirabai Chanu Is Worthy Of Wielding Thor’s Hammer After CWG Medal Win. We Like This One!

आप को बता दे की इस चैंपियनशिप का सफर मीराबाई के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ। कलाई पर आयी चोट से मीराबाई काफी परेशान थी, और स्पर्धा में मेडल जितने के लिए उसने काफी मेहनत की। चोट के बावजूद भी चानू ने अपना धैर्य नहीं खोया और कड़ी मेहनत से सिल्वर मेडल जीत भारत का नाम रौशन किया।

मीराबाई चानू को उसके बखूबी प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.