गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खें, चेहरा दिखेगा खिला खिला!

एकदम फ्रेश नुस्खें!

गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खें, चेहरा दिखेगा खिला खिला!

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसकी वजह से शरीर के साथ-साथ चेहरे की त्वचा पर भी असर पड़ता है। गर्मी मे मौसम मे हमारी त्वचा धूप मे खराब तो होती ही है साथ ही टैनिंग, जलन, खुजली और रैशेज जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय लोग सनस्क्रीन और लोशन लगाते हैं या मुंह पर कपडा बांध कर निकलते हैं। लेकिन इससे चेहरे पर कुछ खास असर नहीं पड़ता है। ऐसे मे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्हें चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी और चेहरा तरोताजा महसूस करेगा।

ये घरेलू नुस्खें करें ट्राई

कई बार लोग सोचते हैं कि गर्मियों मे चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए क्या लगाएं जिससे चेहरा फ्रेश लगने लगे। ऐसे मे आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे मे बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपनी त्वचा फ्रेश महसूस करेंगे, साथ ही इससे आपके चेहरे से सन टैन और झुर्रियां भी कम होंगी। आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में।

1. फेसवॉश से धोएं

गर्मी के मौसम मे चेहरे से ज्यादा तेल निकलने की समस्या बढ़ जाती है, जिसके कारण चेहरा चिपचिपा हो जाता है और आपकी स्किन डल नजर आने लगाती है। साथ ही चेहरे पर पिंपल्स होने की भी समस्या होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में पूरे दिन मे दो बार अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश से धोएं। इससे आपके चेहरे की चमक बनी रहेगी।

और पढ़े: उमस भरी गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए करें इन 7 चीजों का सेवन, मिलेगी राहत!

2. गुलाब जल लगाएं

गर्मियों मे स्किन को सॉफ्ट रखना थोड़ा मुश्किल होता है, ज्यादा पसीना आने से चेहरा रूखा हो जाता है। ऐसे मे आप अपने चेहरे को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना गुलाब जल लगा सकते हैं। इसे सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी।

3. कच्चा दूध या दही लगाएं

कच्चा दूध या दही आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी चेहरे की स्किन मुलायम होगी और चमक भी नजर आएंगी। आप रोजाना नहाने से पहले 15 मिनट अपने चेहरे पर कच्चा दूध या दही लगा सकते हैं। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। चेहरे पर कच्चे दूध या दही का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा तरोताज़ा और ग्लोइंग हो जाएगा।

4. खीरा हैं काफी उपयोगी

खीरा आपकी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी, फाइबर, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। अपने चेहरे को फ्रेश रखने के लिए आप खीरे का जूस बनाकर रोजाना 5 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं या आप खीरे को काटकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

5. एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा त्वचा को कई तरह के फायदे देता है, अगर आप ज्यादा देर तक धूप या मिट्टी जैसी जगहों पर रहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ताजा एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से आपको ठंडक मिलती है और चेहरा फ्रेश लगता है। एलोवेरा के पेस्ट को आप रात भर लगाकर रख सकते हैं। इसके बाद सुबह गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा और ठंडक भी मिलेगी।

और पढ़े: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, चेहरा होगा चमकदार!

गौरतलब है कि हर कोई चमकदार त्वचा और फ्रेश चेहरा चाहता है। ऐसे में इस गर्मी के मौसम में आप हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपनाएं। उम्मीद है ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे।

8 Tips To Keep Your Body Cool And Beat The Heat During Summer Season

 

 

First Published: April 18, 2023 9:10 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!