कम हाइट से है परेशान? लंबा दिखने के लिए आजमाएं यह 8 फैशन हैक्स!

हमारे आस-पास जब बात अच्छी पर्सनालिटी या फिर बेहतर लुक्स की होती है, तो लोग अक्सर नैन नक्श के अलावा इंसान की हाइट का भी आंकलन करते हैं। खासतौर पर लोग पतली और लंबी महिलाओं की पर्सनालिटी को अच्छा मानते है। लेकिन कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं जिन्हें लंबी हाइट न होने की शिकायत रहती है। ऐसे में कई महिलाएं एक्सरसाइज से लेकर अलग-अलग तरह की चीजें ट्राई करती हैं। लेकिन महिलाओं में इसका कोई खास असर नहीं दिखता है। बहरहाल, आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन हैक्स के बारें में बताने वाले हैं, जिससे आपको कोई भी शार्ट हाइट नहीं कहेगा। साथ ही इन टिप्स से आपकी पर्सनालिटी में भी बदलाव नजर आएंगे।

1. अक्सर लड़कियां कुर्तियों या सूट के साथ जेग्गिंग्स और लेग्गिंग्स पहनना पसंद करती हैं। अब आप जेग्गिंग्स और लेग्गिंग्स को हाई वेस्ट ट्राई करें जिसमें आप लंबी नजर आएंगी। कुर्ती, टॉप्स या सूट्स के साथ आप हाई वेस्ट जैगिंग्स और लेगिंग्स पहन सकती हैं, जिससे आप लंबी दिख सकती है।

2. कम हाइट वाली लड़कियों को सलवार सूट पहनने से परहेज करना चाहिए। इससे अच्छा आप नी-लेंथ वाली कुर्ती के साथ हाई वेस्ट जेग्गिंग्स और लेग्गिंग्स पहने। इस लुक में आप लंबी नजर आएंगी।

और पढ़े: Shweta Tripathi Talks To The Male Feminist About The Positives Of Being Short, And Looking Younger Than Your Actual Age

3. कपड़े पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके पैर नजर आएं, जिसमें आप कुछ हद तक लंबी दिखाई देंगी। अगर आप किसी पार्टी या शादी में जाना चाहती हैं तो शॉर्ट्स ड्रेस या एंकल लेंथ पजामा और डिजाइनर कुर्ता पहन सकती हैं।

4. कम हाइट वाली महिलाओं को अपने शूज या सैंडल्स पहने वक़्त भी बेहद ध्यान रखना चाहिए। शार्ट महिलाएं हाय हिल्स ट्राई कर सकती है। हाय हिल्स में लुक भी शानदार आता है और आप लंबी भी नजर आ जाएँगी।

5. अक्सर महिलाएं अपने आराम के लिए ढीले कपड़े पहनना पसंद करती हैं, लेकिन कम हाइट वाली महिलाओं को इससे बचना चाहिए। लंबा दिखने के लिए सबसे पहले फिटिंग के कपड़े पहनें और जहां तक हो सके ढीले या बैगी कपड़े न पहनें।

6. अगर आपकी हाइट कम है और आपको वेस्टर्न लुक ज्यादा पसंद हैं, तो आप आजकल ट्रेंड में चल रहे हाई वेस्ट पैन्ट्स और जींस पहन सकती है। इन पैन्ट्स और जींस के साथ आप क्रॉप टॉप या इसके साथ श्रग भी ट्राई कर सकती हैं, जिससे आप लंबे दिख सकते है।

7. महिलाएं कपड़े पहनते समय रंग का काफी ख्याल रखती हैं। ऐसे में कम हाइट वाली महिलाओं को डार्क शेड और वर्टिकल प्रिंक के कपड़े ही चुनना चाहिए, इसमें आप ज्यादा लंबी नजर आती हैं। वहीं अगर आप प्लेन प्रिंट या ब्रॉड प्रिंट के कपड़े चुनती हैं तो आपकी हाइट छुप जाती है।

और पढ़े: She’s 3 Feet 11 Inches But This Woman Advocate Did Not Let Her Height Stop Her Growth

8. कम हाइट से परेशान महिलाएं पार्टी में जाने के लिए बॉडीकट ड्रेस, स्कर्ट या फिर फ्लोर लेंथ ड्रेस भी पहन सकती हैं। साथ ही अगर आप जंपसूट पहनना चाहती हैं तो आप शौक से ट्राई करें। इन ड्रेसेस में आप पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम करेंगी। बाजार में मिलने वाले अलग-अलग स्टाइल में खूबसूरत श्रग, गाउन, लॉन्ग फ्रॉक भी ट्राई कर सकती हैं। इन ड्रेस के साथ कम हाइट वाली महिलाएं रंगों का खास ख्याल रखें।

हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दिए गए टिप्स अच्छे लगे होंगे। अगर आप अपनी कम हाइट से परेशान हैं तो ये टिप्स जरूर आजमाएं और अपनी शार्ट पर्सनालिटी को लंबा बनाये!