Just in Stories

पसंद है Tattoo करवाना? तो आपने भी जरूर सुने होंगे उससे जुड़े ये 4 मिथक!

May 25, 2023 | by Tejal Limaje
common-myths-related-to-tattoo-cancer-skin-disease-non-removable

भारत में कई चीजों और बातों को लेकर कही अनकही बातें बताई जाती है। आपने कई बार टैटू के बारे में भी ऐसी सही -गलत बातें सुनी होंगी। टैटू एक ऐसा स्टाइल है जो आपके शरीर में आपके विचारों को फ्लॉन्ट करता है। जब बात स्टाइल की आती है तब लोग इन सब बातों को नजरअंदाज कर देते है। युवाओं में टैटू का काफी क्रेज देखने मिलता है। हालांकि, उनकी लोकप्रियता के बावजूद, टैटू को लेकर अभी भी कई मिथक और कही-सुनी बातें हैं। लेकिन अगर आपने भी टैटू करवाया है या करवाना चाहते है, तो लोगों ने कुछ मिथकों से आपके कान जरूर भरे होंगे। क्या आपने ऐसे कुछ मिथक या जिन्हे अंग्रेजी में Myths कहते है, जरूर सुने होंगे।

common-myths-related-to-tattoo-cancer-skin-disease-non-removable
Image Courtesy: Twitter 

1. टैटू से होता है कैंसर

जहां तक टैटू से जुड़े मिथकों का सवाल है, यह कहना गलत है कि टैटू से कैंसर हो सकता है और यह बात साबित नहीं हुई है। अगर आप किसी अच्छे और नामवंत पार्लर में जाएंगे तो आपको टैटू करवाने की अच्छी सर्विस मिलेगी। साथ ही टैटू करवाने के लिए ऐसे ब्रांडेड पार्लर में नई और अच्छी किसम की नीडल और अच्छी इंक का इस्तेमाल होता है। तो स्किन एलर्जी का भी सवाल पैदा नहीं होता।

और पढ़े: 6 Celebrity Tattoos You’ve Probably Never Noticed Before, To Inspire Your Next Ink

2. टैटू को मिटाया नहीं जा सकता

ये बात सबसे आम टैटू मिथकों में से एक यह है। कई लोग कहते है की एकबार टैटू करवा लिया तो इसे अपनी त्वचा से हटाया नहीं जा सकता है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अब मार्किट में कई तरह की लेजर सर्जरी आयी है, जिससे टैटू हटाने में आसानी होती है। अगर आपको टैटू हटाना है तो आप डॉक्टर से योग्य सलाह लेकर अच्छे से अपने टैटू को रिमूव कर सकते है।

common-myths-related-to-tattoo-cancer-skin-disease-non-removable

3. टैटू से हो सकता है HIV

टैटू बनवाने के लिए आपकी त्वचा में नीडल द्वारा इंक डाली जाती है। दरअसल इससे कई बार त्वचा में बैक्टेरिया प्रवेश कर सकते है। कई बात लोगों को टैटू करवाने पर खुजली और जलन भी महसूस होती है। लेकिन अच्छे और ब्रांडेड पार्लर में टैटू करवाने पर ऐसे इंफेक्शन होना नामुमकिन है। साथ ही अगर आपको लोगों ने कहा होगा की, इससे HIV फ़ैल सकता है, तो ये एक बकवास है। ये बात साबित नहीं हुई है की इससे ऐसी जानलेवा बीमारी होती है।

common-myths-related-to-tattoo-cancer-skin-disease-non-removable

4. टैटू बनवाने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलती

ये बात पूरी तरह से सच नहीं है। हालाँकि भारत में ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है, जहाँ टैटू बनवाने पर जॉब नहीं दिया जाता। टैटू को लेकर ऐसा कोई भी सरकारी नियम नहीं है। सरकारी नौकरी में भी ऐसी कोई पॉलिसी नहीं लिखी हुई है। लेकिन कई कम्पनियाँ ऐसे होती है जो जो खुद के नियम बनती है और वहां पर टैटू किये लोगों को काम नहीं दिया जाता। किसी भी एजेंसी या कंपनी में जॉइन करने से पहले इस बात की जाँच कर ले।

और पढ़े: Priyanka Chopra Reveals Secrets About A Matching Tattoo With Nick Jonas.

अगर आपने भी Tattoo से जुड़े इनमे से कोई Mynths सुने होंगे, तो आपको भी पता चल जायेगा की ये महज कही – सुनी बातें ही है।

Internet Points Out That Samantha Ruth Prabhu Still Has Ex-Husband Naga Chaitanya’s Tattoo. Toh Kya?

Tejal Limaje

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



सगाई के बाद Khushi Kapoor संग पार्टी करती नजर आई अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah! पिछले कुछ सालों में भारत में हुई है ये भीषण ट्रेन दुर्घटनाएं! ऐसे पाएं ‘नागिन’ की Surbhi Chandna की तरह काले घने Eyebrows! Katrina Kaif, Priyanka Chopra इंस्टाग्राम से कमाते है इतना पैसा, चौंक जाएंगे आप! Kajal Aggarwal, Keerthy Suresh और इन साऊथ की हसीनाओं के है खूबसूरत बाल! Madalsa Sharma जैसी चाहती हैं चमकती त्वचा, अपनाएं ये नेचुरल उपाय! जानें कौन हैं क्रिकेटर Ruturaj Gaikwad संग शादी करने वाली महिला खिलाड़ी? Rubina Dilaik, Shweta Tiwari और इन TV सेलेब्स ने किया था बेरोजगारी का सामना! वास्तु से जुड़ी इन 6 गलतियों से हो सकता है धन का नुकसान! Only Nora Fatehi Can Slay In These Jacket Gowns