मुलायम और खूबसूरत होठों के लिए घर पर बनाए ये 5 शानदार लिप मास्क!

आपकी मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। अगर आपकी मुस्कान खूबसूरत है तो लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं। हालांकि इस खूबसूरत मुस्कान के लिए जरूरी है कि आपके होंठ भी कोमल और प्यारे हों। ताकि मुस्कुराते हुए यह खिलकर नजर आए। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि होठों की चमक कम होने लगती है और उनकी कोमलता भी कम हो जाती है। ऐसे में कई महिलाएं बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के लोशन, स्क्रब और मास्क का इस्तेमाल करती हैं। इससे फर्क तो दिखता है लेकिन कुछ खास नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड लिप मास्क के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने होठों को खूबसूरत और मुलायम बना सकती हैं।

1. चीनी और शहद का मास्क

चीनी और शहद का मास्क आपके होंठों को मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है। इसके इस्तेमाल से आपके होठ की डेड स्किन साफ हो जाती है और यह मुलायम और साफ महसूस होती है। इसके लिए एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद मिलाकर रोजाना होंठों पर लगाएं। करीब 20 मिनट सूखने के बाद धो लें। इस मास्क का असर आपको जल्द ही नजर आएगा।

और पढ़े: सर्दियों में ड्राई स्किन को दूर रखने के लिए अपनाएं यह 5 फ्रूट फेस मास्क!

2. शहद और नींबू का मास्क

शहद आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। अगर आप अपने होठों पर शहद और नींबू का मास्क लगाती हैं तो इसका असर जल्द ही दिखने लगता है। आप शहद और नींबू को अच्छे से मिलाकर रोजाना सोने से पहले या सुबह नहाने से पहले अपने होठों पर लगाएं। इसके बाद जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।


3. अंगूर, हल्दी और मसूर दाल का मास्क

अगर आप अपने होठों से टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाना चाहती हैं साथ ही मुलायम होंठ चाहती हैं तो आप अंगूर का मास्क लगा सकती हैं, इसके लिए आप भीगी हुई दाल, हल्दी और दो अंगूर अच्छी तरह मिला लें, आप इस मास्क को अपने होठों पर लगाएं। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस मिक्सचर को आप रोजाना नहाने से पहले लगा सकती हैं। इसमें विटामिन सी और पोटैशियम के गुण होते हैं।

4. एलोवेरा जेल और नींबू रस का मास्क

होंठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छे फेस मास्क में से एक है। ऐसे में एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर होंठों पर लगाएं, इससे आपके होंठ खूबसूरत और मुलायम बनेंगे। अपने होठों पर एलोवेरा जेल और नींबू के रस का मास्क लगाएं और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस मास्क को आप रोजाना दो से तीन बार अपने होठों पर लगाएं।

5. एवोकैडो और शहद

एवोकैडो फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता हैं जो आपकी त्वचा के लिए अच्छा माना जाता हैं। अगर आप अपने होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो एवोकैडो और शहद का मास्क तैयार करें। इसके लिए एवोकैडो को अच्छे से मैश कर लें और उसमें शहद मिला लें। आप चाहें तो एवोकैडो में घर का बना घी, नारियल का तेल या पेट्रोलियम जेली भी मिला सकती हैं। अब इस गाढ़े पेस्ट को रोजाना दो बार अपने फटे होठों पर लगाएं और जल्द ही असर देखें।

और पढ़े: घर बैठे अपनी त्वचा को करें डिटॉक्स, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय!

गौरतलब है कि, आपकी स्माइल को खूबसूरत बनाने के लिए आपके इन होठों का काफी कमाल होता हैं। ऐसे में अगर आप अपने प्यारे होठों की देखभाल करना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपनाएं। उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी।