Akshaya Tritiya: जान ले कब मनाया जाएगा त्यौहार, दिन का महत्त्व और तिथि!
इस समय करें सोने की खरीदारी!

अक्षय तृतीया एक ऐसा त्यौहार है जिस पुरे दिन को शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया यह एक ऐसा त्यौहार है जो देश भर में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे पवित्र और शुभ दिनों में से एक है। ऐसा माना जाता है की, इस दिन में हम जिस किसी बात की शुरुवात करते है, चाहे वो कुछ भी हो, हमेशा विजयी होता है। इस प्रकार यह दिन सौभाग्य, सफलता और भाग्य लाभ का प्रतीक माना जाता है। अक्षय तृतीया का त्यौहार और एक चीज के लिए देश भर में मशहूर है और वह है सोना। इस दिन कई लोग सोना खरीदते है। इस दिन पर सोना खरीदना अच्छा माना जाता है। चलिए जानते है इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी या 23 को।
पुरे भारत में अक्षय तृतीया के त्यौहार को अलग अलग नाम से जाना जाता है। इस त्यौहार को ‘अखा तीज’ भी कहा जाता है। इस साल अक्षय तृतीया की तारीख को लेकर लोग काफी उलझन में है। इस साल कई त्योहारों के साथ अक्षय तृतीया के त्योहार के तारीख के बारे में भी लोग उलझन में फसें हुए है। 22 अप्रैल या 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाना है चलिए जान लेते है। यह अक्षय दिवस होने के नाते यह माना जाता है की, इस दिन खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होगा और बढ़ता ही रहेगा। इसीलिए इस दिन सोने की खरीदारी कई गुना बढ़ जाती है।
अक्षय तृतीया की तिथि
इस साल अक्षय तृतीया को लेकर लोगों में उलझन सी दिखाई दे रही है। लेकिन हम इस बात को आपके लिए आसान बनाते है। अक्षय तृतीया की तिथि का प्रारम्भ 22 अप्रैल को सुबह 7.49 बजे से होकर 23 अप्रैल को सुबह 7.47 तक समाप्त हो रही है। तो अगर आपको इस तिथि के बारे में कुछ उलझन है तो इस समय को ध्यान में रखकर अब आप अपनी पूजा कर सकते है।
और पढ़े: Eid 2023: ईद के खूबसूरत मौके पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट सेवई खीर, जान ले रेसिपी!
सोना खरीदने का मुहूर्त
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना चाहते है तो ये एक बेहद उत्तम विचार होगा। सोना खरीदने के लिए इससे अच्छा दिन आपको नहीं मिलेगा। लेकिन इस दिन सोना खरीदने के लिए भी अगर आप अच्छा मुहूर्त या समय देख रहे है तो हमारे पास इसकी भी जानकारी है। अक्षय तृतीया के त्यौहार पर आप 22 अप्रैल की सुबह 7.49 से लेकर दूसरे दिन घनी सुबह 5.48 तक आप सोने की खरीदारी कर सकते है। अगर आप सोने की खरीदारी के वक़्त मुहूर्त नहीं भी देखना चाहते तो भी 22 तारीख को दिन भर में कभी भी सोना खरीद सकते है।
और पढ़े: Baisakhi 2023: सिख समुदाय के लिए बेहद खास है बैसाखी का पर्व, ऐसे होती है नए साल की शुरुआत!
अक्षय तृतीया का महत्त्व
अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन को सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन लोग सोने के साथ साथ घर, गाड़ी और नया सामान खरीदते है। इस दिन विवाह, नामकरण, गृहप्रवेश भी किया जाता है, क्यों की इस दिन का मुहूर्त काफी शुभ माना जाता है। इस दिन कई लोग अपना नया काम भी शुरू करते है।
इस तरह से आप भी इस मंगलमय दिन पर अपने किसी नए काम की शुरुआत करें। आप सभी को आने वाले अक्षय तृतीया के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
First Published: April 20, 2023 6:13 PMHanuman Jayanti 2023: ऐसे मनाएं हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्त्व!