क्या आपको जानना है अक्षरा सिंह की खूबसूरत त्वचा का राज? रोज लगाए यह घरेलू फेस पैक!
अक्षरा सिंह का घरेलु नुस्खा!

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने फिटनेस के साथ ही अपनी सुंदरता और चमकदार त्वचा के लिए भी खूब जानी जाती है। लेकिन क्या आपको अक्षरा सिंह की इस खूबसूरत और शानदार त्वचा का राज पता है? क्या आपने भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कोशिश की है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके जरूर काम आएगा। अक्षरा सिंह अपनी खूबसूरत त्वचा को बरकरार रखने के लिए घरेलू फेस पैक इस्तेमाल करती है। आज हम आपको बताएँगे की कौनसे घरेलु फेस पैक लगाने से आप भी अक्षरा जैसी शानदार त्वचा पा सकती है। आइए जानते है..
View this post on Instagram
महंगे कॉस्मेटिक्स और केमिकल युक्त फेस पैक का इस्तेमाल करने से किसी किसी के स्किन पर कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स भी होते दिखाई देते है। साथ में यह काफी महंगे भी होते है। तो क्यों ना कुछ घरेलु फेस पैक इस्तेमाल करके अपनी त्वचा में निखार लाने की कोशिश करें? चलिए जानते है 3 शानदार घरेलु फेस पैक, जिहने आप आसानी से घर पर बना सकती है।
और पढ़े: अक्षरा सिंह की तरह आप भी चाहती हैं परफेक्ट फिगर? तो इन 5 एक्सरसाइज को करें रोजाना ट्राई!
1. हल्दी और बेसन फेस पैक
हर घर में पाई जाने वाली हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों के साथ ही त्वचा के लिए भी उतनी ही शानदार साबित होती है। इस फेस पैक से सनबर्न भी ठीक हो जाता है। इसीलिए दादी-नानी भी कई बार आपको हल्दी और बेसन का लेप लगाने देती थी, यह बात तो आपको याद होगी। क्यों की उन्हें भी हल्दी और बेसन के गुणों की परख थी। आप अगर अपनी त्वचा को नैचुरल तरीके से शानदार बनाना चाहती है तो इस हल्दी और बेसन के फेसपैक को जरूर इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में बड़ा चम्मच बेसन और दही डालें और आधा चम्मच हल्दी डालें। चेहरे पर लगाने से पहले इस मिश्रण को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें अब मास्क को राउंड मोशन में लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
2. नीम और गुलाब जल फेस पैक
निखरी हुई त्वचा के लिए नीम और साथ ही गुलाब जल भी बेहद फायदेमंद है। नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा पर दाग-धब्बों और निशानों को साफ कर देने है। गुलाब जल स्किन के छिद्रों को सिकोड़ने के लिए एक प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है। नीम और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए कुछ नीम की पत्तियों को सुखा कर उनकी पाउडर बना ले। उसमे गुलाब जल मिला कर एक चिकनी पेस्ट बना ले और चेहरे के साथ ही अपनी गर्दन पर भी लगा दे। 15 मिनट बाद इसे धो लें।
3. नीम और बेसन पैक
नीम और गुलाब जल की तरह ही यह नीम और बेसन का फेस पैक भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह फेस पैक मुहासों को भी हटाता है और साथ ही उसके निशान साफ़ करने में भी मदद करता है। इस एंटी एक्ने फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेसन, एक चम्मच सूखे हुए नीम की पत्तियों का पाउडर और थोड़ा सा दही मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा ले और सूखने दे। 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 3 से 4 बार लगाए, आपको फरक अपने आप समझ में आएगा।
और पढ़े: Steal Mira Kapoor’s Secret Salad Recipe To Staying Cool In The Summers!
अगर आपको अक्षरा सिंह की तरह खूबसूरत त्वचा चाहिए और साथ ही नैचुरल घरेलु नुस्खे अपनाना पसंद है, तो आपको इन घरेलु फेस पैक को जरूर अपनाना चाहिए। कुछ दिन आप इन फेस पैक को इस्तेमाल कर देख सकते है की आपकी त्वचा पर इसका असर हो रहा है की नहीं।
First Published: April 14, 2023 4:09 PMउमस भरी गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए करें इन 7 चीजों का सेवन, मिलेगी राहत!