मिलिए Zoya Akhtar की बहुचर्चित फिल्म The Archies के सभी किरदारों से, ये इंट्रो है कमाल!

zoya-akhtar-teen-musical-comedy-film-The-Archies-characters-intro-Netflix

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्म द आर्चीज (The Archies) काफी सुर्खियां बटोर रही है। जोया अख्तर और रीमा कागती के टाइगर बेबी फिल्म्स (Tiger Baby Films) प्रोडक्शंस द्वारा निर्माण की जाने वाली एक टीन म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो की OTT प्लैटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। अमेरिकन कॉमिक बुक द आर्चीज पर आधारित इस फिल्म में जोया ने लिए सभी किरदार बेहद खास है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor), अगस्त्य नंदा (Agstya Nnada), युवराज मेंडा (Yuvraj Menda), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja), अदिति डॉट (Aditi Dot) जैसे जाने माने बॉलीवुड स्टारकिड्स को इस फिल्म में कास्ट किया गया है, जिस वजह से ये फिल्म देखने के लिए लोग बेताब हुए जा रहे है। कुछ समय पहले ही द आर्चीज के सभी किरदारों के बेहद शानदार इंट्रो वीडियो रिलीज कर दिए गए है। चलिए फिर देखते है, फिल्म में कौन किसका किरदार निभा रहे है!

Netflix पर इस साल नवंबर को टीन म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म द आर्चीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दे की ये फिल्म मशहूर अमेरिकन कॉमिक बुक पर आधारित है।

और पढ़े: Netflix Surprises Fans With A New Video Of The Archies Cast In Vintage Fashion. We Love!

1. मिलिए आर्ची एंड्रयूज से..

बहुप्रतीक्षित फिल्म द आर्चीज में आर्ची एंड्रयूज के मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन के पोते और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा दिखाई देने वाला है। इस शानदार इंट्रो में रिवरडेल के दिल की धड़कन आर्ची एंड्रयूज से मिलें, जो अबतक निश्चित नही कर सका की उसका दिल कहां है। उसे वैरोनिका भी पसंद है और बेट्टी भी। जानने के लिए फिल्म रिलीज होने का करें इंतजार!

2. मिलिए ऐथल मग्स से..

फिल्म में रिवरडेल की सबसे होनहार स्टाइलिस्ट ऐथल मग्स के किरदार में अदिति सहगल डॉट दिखाई देने वाली है। काफी प्यारी, मिठास बिखेरनेवाली, मजाकिया ऐथल मग्स को देखने के लिए फिल्म का इंतजार जरूर करें।

3. मिलिए जगहेड जोन्स से..

द आर्चीज में जगहेड जोन्स के किरदार में मिहिर आहूजा नजर आने वाला है, जिसके दिमाग में हमेशा खाने की चीजें ही भरी होती है। हमेशा खाने के बारे में सोचने वाला जगहेड अपना बर्गर और मिल्कशेक किसी को ना देना पड़े इसीलिए छुपाके रखता है। इसके बारे में और भी जानने के लिए फिल्म का जरूर इंतजार करें।

4. मिलिए डिल्टन डॉयलि से..

द आर्चीज में रिवरडेल की चलती फिरती किताबों की लायब्ररी है तो वह है डिल्टन, जिसका किरदार निभा रहा है युवराज मेंडा। जब ये पढ़ाकू अपने दोस्तों के साथ नहीं घूम रहा होता है, तब वह दुनिया को बेहतर बनाने के आविष्कार की खोज करता रहता है। इससे मिलने के लिए द आर्चीज का जरूर इंतजार करें।

5. मिलिए वेरौनिका लॉज से..

फिल्म में लड़कों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वाले वेरौनिका लॉज का किरदार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान निभा रही है। वेरौनिका कभी किसी लड़के के पीछे नहीं भागती, बल्कि पूरी दुनिया ही उसे पीछे दीवानों की तरह पड़ जाते है। सुहाना खान को फिल्मों में देखने के लिए उसके फैन्स बेताब हो रहे है। तो चलिए, सुहाना खान यानी वेरौनिका का ये क्लासी अंदाज परदे पर देखने तैयार हो जाएं।

और पढ़े: Zoya Akhtar Responds To Criticism On The Archies Cast Not Looking Indian Enough, Calls It “Reverse Racism”

6. मिलिए रेज्जी मैंटल से..

हमेशा खुद को दूसरों से ज्यादा टैलेंटेड समझने वाले रेज्जी मैंटल को हमेशा जीतना ही पसंद है। इस फिल्म में रेज्जी का किरदार वेदांग रैना निभा रहा है। आप अपना दिल संभाल कर रखें, वरना रेज्जी की चार्म से अपना दिल आप खो बैठेंगे। रेज्जी मैंटल आपका दिल कैसे जीतता है ये देखने के लिए फिल्म का जरूर इंतजार करें।

7. मिलिए बेट्टी कूपर से..

जिंदगी की केक की मिठास से तुलना करने वाली बेट्टी कूपर का शानदार किरदार फिल्म में जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने निभाया है। खुशी कपूर को भी फिल्मों में देखने के लिए लोग द आर्चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जल्द ही इस फिल्म में खुशी कपूर बेट्टी के किरदार में लोगों का दिल चुराने आने वाली है।

जोया अख्तर की बहुचर्चित फिल्म द आर्चीज उसके स्टार कास्ट की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म इस साल 24 नवंबर को Netflix पर रिलीज होने वाले है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.