World Fashion Day: Lady Gaga से Beyoncé तक, इन्होने पहने है इन भारतीय महिला डिजायनर्स के कपडे!

हर साल 21 अगस्त को वर्ल्ड फैशन डे (World Fashion Day) मनाया जाता है। पूरी दुनिया को फैशन के बारे में जागरूक बनाने के लिए और फैशन इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों के बारे में जानकार बनाने के लिए पूरी दुनिया भर में विश्व फैशन दिवस मनाया जाता है। कई भारतीय डिजायनर्स है, जिन्होंने सिर्फ भारत में ही क्रांति नहीं लाई, बल्कि देश विदेशों में भी फैशन की दुनिया में अपने बेहतरीन काम से एक विशेष बदलाव लाया है। कई भारतीय डिजायनर्स को आज विदेश में पहचान है, उनके डिजायनर कपडे आज विदेशी सेलेब्स भी पहनना पसंद करते है। चलिए जानते है उनके बारे में!

Alpana and Neeraj

अल्पना और नीरज दिल्ली के फैशन डिजायनर्स है, जिनका नाम विदेश में भी प्रचलित है। दुनिया भर के फैशन डिजायनर्स में इस डिजायनर जोड़े का नाम लिया जाता है। अल्पना और नीरज ना की सिर्फ भारत में मशहूर है, विदेशी सेलेब्स भी इस डिजायनर जोड़े ने डिजाइन किए कपडे पसंद करते है। Alpana Neeraj नाम से ये कपल अपना डिजाइनर ब्रांड चलाते है। Lady Gaga और Nicole Scherzinger जैसी मशहूर सेलेब्स ने भी उन्होंने डिजाइन किए कपडे पहने है। इसके अलावा इस डिजायनर कपल ने Step Up All In, America’s Next Top Model और The Voice जैसे हॉलीवुड फिल्मों के एक्टर्स के लिए भी कपडे डिजाइन किए है।

और पढ़े: World Fashion Day: Here’s How You Can Slay Indian Prints Like Celebs Alia Bhatt, Kriti Sanon And More

Gauri and Nainika

अपने कपड़ों को आधुनिक लेकिन लेकिन विंटेज लुक देने वाली भारतीय डिजायनर्स गौरी और नयनिका भी उन प्रचलित डिजायनर्स में से एक है जिन्होंने डिजाइन किए हुए कपडे विदेशी सेलेब्स पहन चुके है। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी कई एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट इवेंट के लिए गौरी और नयनिका ने डिजाइन किए गाउन पहने है। अंतर्राष्ट्रीय रेड कार्पेट पर पहनने के लिए इस जोड़ी ने बनाए काफी यूनिक स्टाइल के गाउन काफी मशहूर है। मशहूर पॉप स्टार Carrie Underwood भी इन डिजायनर्स का गाउन पहन चुकी है।

Falguni Shane Peacock

फैशन इंडस्ट्री में आज के दिन फाल्गुनी और शेन पीकॉक एक जाना माना नाम है। यह जोड़ी सिर्फ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामियाब नहीं रही है बल्कि विदेश में भी ये दोनों काफी मशहूर है। उन्होंने डिजाइन किए कपडे पिछले कुछ समय से रेड कार्पेट और मशहूर हस्तियों ने पहने है। रेड कार्पेट पर Jennifer Lopez, Paris Hilton और Beyoncé के लिए भी इन्होने कपडे डिजाइन किए है।

और पढ़े: Slay The Perfect Ethnic Look For Raksha Bandhan Like Celebs Alia Bhatt, Kareena Kapoor And More

Sanchita Ajjampur

संचिता अज्जमपुर एक ऐसा नाम है, जिसने Cannes फिल्म फेस्टिवल में चलने वाली हसीनाओं के कपडे डिजाइन किए है। आपको बता दे की, फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर की एक्ट्रेस Freida Pinto के लिए साल 2013 में संचिता ने गाउन डिजाइन किया था।

इन भारतीय फैशन डिजायनर्स ने विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विदेशी सेलेब्स भी इन डिजायनर्स को पसंद करते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.