भारत में क्यों फंसी है Oppenheimer विवाद के घेरे में? क्या है फिल्म का Bhagavad Gita से संबंध?

what-is-Oppenheimer-bhagavad-gita-connection-controversy-india-hinduism-Christopher-Nolan-Cillian-Murphy

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) के पूरी दुनिया में चर्चे हो रहे है। कहा जा रहा है की, इस फिल्म की वजह से हॉलीवुड की डूबती नैय्या को सवरने का मौका मिला है। ओपेनहाइमर देख कर थिएटर से बाहर आने वाले दर्शक फिल्म के साथ ही एक्टर्स की तारीफ किए खुद को रोक नहीं पा रहे। लेकिन फिलहाल अपने देश भर में इस फिल्म को लेकर तरह तरह के विवाद उठते दिखाई दे रहे है। हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ये फिल्म भारत में प्रदर्शित होते ही विवादों के घेरे में फंसती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म का सीधा संबंध हिंदूओं का पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagavad Gita) से जोड़ा जा रहा है। चलिए जानते है आखिर ये माजरा है क्या?

हॉलीवुड की बहुहचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) के रिलीज होते ही दुनियाभर से लोग इस फिल्म से प्रेरित होते हुए दिखाई दे रहे है। फिल्म पर तरह तरह की समीक्षाएं पेश की जा रही है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले रॉबर्ट ओपेनहाइमर की ये बायोपिक है, जिसे प्रसिद्ध निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है। इस फिल्म में किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार निभाया है, जिन्हे परमाणु बम का पिता (Father of The Atomic Bomb) कहा जाता था। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। लेकिन इस फिल्म में दिखाई गई कुछ बातें भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आई। जिस वजह से ये फिल्म विवादों के घेरे में फंस गई है। इस फिल्म में दिखाए गए एक दृश्य में एक सेक्स सीन के दौरान रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार निभाने वाले किलियन मर्फी श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ते नजर आ रहे है, जिस वजह से कुछ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

और पढ़े: Did You Know Dimple Kapadia Dropped A Major Hint About Christopher Nolan’s Oppenheimer In Tenet?

कहा जाता है की, वैज्ञानिक रोबर्ट ओपेनहाइमर हिंदू ग्रंथों को काफी मानते थे। रिपोर्ट्स से पता चलता है की, ओपेनहाइमर को अपना आकर्षण किसी व्यक्ति में नहीं, बल्कि श्रीमद्भगवद्गीता की एक कहानी में मिला था, जो की सबसे महत्वपूर्ण हिंदू ग्रंथों में से एक है। कहा जाता है की एक इंटरव्यू के दौरान ओपेनहाइमर ने श्रीमद्भगवद्गीता की कुछ पंक्तियों का वर्णन भी किया था। ऐसे मना जाता है की वैज्ञानिक हिंदू ग्रंथ से काफी प्रभावित थे और उससे लगाव उन्होंने जीवन भर निभाया। इस वजह से फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) में भी एक गहन दृश्य में एक्टर श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ते हुए दिखाया गया था। लेकिन इन दृश्यों की वजह से भारत में हिंदू लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचा है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उमड़ कर आया है। कई लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग करते नजर आ रहे है।

भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की एक प्रेस रिलीज शेयर करते हुए एक ट्वीट भी किया है।

और पढ़े: Censor Board Allows Sex Scenes In Oppenheimer Involving Bhagavad Gita But Twitter Is Not Happy

हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित R रेटिंग वाली ओपेनहाइमर ये पहली ही फिल्म है। इस फिल्म मे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फी के साथ ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर, इमिली ब्लंट, मैट डेमन, जैक क्वेड, रामी मलिक, डेन डिहान, एलेक्स वुल्फ, बेनी सैफ्डी संग कई जाने-माने और बढ़िया हॉलीवुड एक्टर्स दिखाई दे रहे है। वही बात है भारतीय हिंदुओं की भावनाओं को दुखाने का, तो शायद इस फिल्म के कुछ दृश्यों को कट करते हुए इसे फिरसे दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जा सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.