Virat Kohli ने की World Cup की टिकटों के लिए परेशान न करने की मांग, पत्नी Anushka Sharma ने भी कर दी ये बात!

खुद को नहीं रोक पाई एक्ट्रेस!

Virat Kohli ने की World Cup की टिकटों के लिए परेशान न करने की मांग, पत्नी Anushka Sharma ने भी कर दी ये बात!

जल्द ही शुरू होने वाले ICC World Cup के लिए दुनियाभर के लोग उत्साहित हो चुके है। सबसे ज्यादा भारत में देखा जाने वाला ये खेल वर्ल्ड कप के दौरान लोगों में एक अलग ही जोश भर रहा है। वही कल यानी 5 अक्टूबर को शुरू होने वाले इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों के साथ ही क्रिकेट देखने वाले लोग भी बेहद उत्साहित है। इस साल वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है, जिस वजह से भारतीय जनता काफी खुश है और क्रिकेट मैचेस लाइव देखने के लिए उत्साहित है। इसी बात के लिए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) थोड़े परेशान नजर आ रहे है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने दोस्तों से वर्ल्ड कप के लिए टिकट की मांग न करने का अनुरोध किया था। वही अब विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को उससे मदद न मांगने के लिए कह दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC World Cup गुरुवार से शुरू हो रहा है और इसके लिए दुनियाभर के लोग काफी उत्साहित हो रहे है। यह मैचेस अगले महीने नए विश्व चैंपियन की घोषणा होने तक जारी रहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम भी जीत के करीब जाने के लिए पूरी कोशिश में लगे है। इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप मैचेस देखने के लिए लोगों के साथ ही भारतीय टीम के खिलाडी भी काफी उत्साहित है। भारत के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली भी खुद को फिर से एक बार साबित करने के लिए पुरे जोश से प्रैक्टिस में लगे है। लेकिन उन्हें एक बात परेशान करे जा रही है। कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दोस्तों से मैच के लिए टिकट की मांग न करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की, यह मैचेस अपने घर पर ही आराम से बैठ कर देखें।

virat-kohli-World-Cup-tickets-post-wife-anushka-sharma-reshares-adds-her-bit

और पढ़े: Is Anushka Sharma Pregnant With A Second Child? Here’s What We Know So Far

अपने पति को मुश्किलों में देख अनुष्का शर्मा भी भागी चली आई और विराट कोहली की पोस्ट शेयर कर अनुष्का शर्मा ने भी हसीं मजाक में लोगों से अपने मन की बात कह दी। अनुष्का शर्मा ने कहा की, अगर किसी को भी उनके पति से मैसेज का रिप्लाई नहीं आया, तो मदद के लिए उसके पास भी ना आए। वह इस मामले में लोगों की कोई मदद नहीं कर पाएगी। इसके साथ ही लोगों की समझदारी के लिए वह उनका शुक्रिया भी अदा कर रही है। पति को मुश्किलों में देख अनुष्का शर्मा खुद को उसकी मदद करने के लिए रोक नहीं पाई। इसी बातों में तो इन दोनों का प्यार झलकता है।

virat-kohli-World-Cup-tickets-post-wife-anushka-sharma-reshares-adds-her-bit

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

और पढ़े: Asia Cup 2023: Anushka Sharma, Athiya Shetty Cheer For Virat Kohli, KL Rahul’s Centuries, Twitter Scores With Memes

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

वर्ल्ड कप के लिए पूरी दुनिया की ऑंखें इन मैचेस पर टिकी हुई है। वही इस साल भारत में हो रहे वर्ल्ड कप की वजह से भारतोय लोगों को मैचेस लाइव देखने का सुनहरा मौका मिला है। वही हम देख सकते है की टिकटें मिलने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है, क्यों की टिकटें आसानी से उपलब्ध नहीं हो रही है। वही खिलाडियों के करीबी लोग उन्हें भी टिकटों के लिए परेशान करते दिखाई दे रही है। वही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इन पोस्ट्स से हम अंदाजा लगा ही सकते है की, लोग उन्हें भी टिकटों के लिए परेशान किए जा रहे है।

Barbados में छुट्टियां मनाने पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, अपने पसंदीदा कैफे का किया खुलासा!

First Published: October 04, 2023 12:40 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!