Barbados में छुट्टियां मनाने पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, अपने पसंदीदा कैफे का किया खुलासा!

virat-kohli-anushka-sharma-enjoying-vacation-in-barbados-eating-best-food-cafe-see-pic

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है। विराट और अनुष्का को साथ देख कर लोगों का दिल पिघल जाता है। साल 2017 में एकदूसरे से शादी कर के दोनों ने अपने फैन्स को खुशी से चौंका दिया था। वही अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक प्यारी बच्ची वामिका के मम्मी पापा भी है। दोनों भी एक दूसरे से प्यार जताने का एक मौका नहीं छोड़ते। इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों पति पत्नी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते है। वही इस बार फिरसे एक बार इस सेलेब कपल ने फैन्स का ध्यान खींच लिया है। अनुष्का और विराट बारबाडोस में छुट्टिया मनाते नजर आ रहे है।

विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक कैजुअल तस्वीर शेयर की है, जो की काफी प्यारी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उसके पति विराट कोहली फिलहाल बारबाडोस में छुट्टियों का आनंद उठाते दिखाई दे रहे है। अपने बारबाडोस की ट्रिप को एन्जॉय करते हुए विराट कोहली ने पत्नी के साथ वह के एक कैफे के बाहर की तस्वीर शेयर कर वह जीवन का सबसे अच्छा खाना खाने का खुलासा किया है। इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेहद कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे है। बारबाडोस के Cafe A LA Mer नाम के कैफे के बाहर खड़े होकर विरूष्का की जोड़ी ने एक तस्वीर खींची है, जहां वह दोनों खाना खाने के बाद काफी खुश नजर आ रहे है।

और पढ़े: Anushka Sharma मिस कर रही लंदन की कॉफी, पति Virat Kohli और बेटी Vamika संग खूब घूमी थी एक्ट्रेस!

बारबाडोस के इस कैफे में खाना खा कर अनुष्का और विराट काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया की, इस कैफे में उन्होंने अपने जीवन का सबसे बेहतरीन खाना खाया। दोनों के इस क्यूट सी तस्वीर को देख नेटिजेन्स उनपर अपना प्यार बरसा रहे है। इस तस्वीर में विराट कैजुअल टी शर्ट, कैप और फूलों वाली प्रिंटेड शॉर्ट्स पहने तो अनुष्का शर्मा लॉन्ग डेनिम शर्ट पहने सिर पर गॉगल लगाए नजर आ रही है।

और पढ़े: Did You Know Anushka Sharma’s Uber Cool Jacket From London Vacay Has A Kutch Connection?

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में विराट कोहली तैयारियां कर रहे है। वही इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बारबाडोस में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे है।

 

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.