Vicky Kaushal ने अपने और पत्नी Katrina Kaif के परिवार के बारे में कह दी ये बात, जान कर होगी हैरानी!

vicky-kaushal-talks-about-katrina-kaif-and-his-family-backgrounds-punjabi-british

जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनकी पत्नी कैटरिना कैफ (Kaitrina Kaif) आज के दिन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है। दोनों ने हमेशा से अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधी थी। लेकिन अब शादी के बाद दोनों खुल्लम खुल्ला एकदूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हुए दिखाई देते है। विक्की कौशल अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते है और उससे प्याज जताने का एक मौका भी नहीं गवातें है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने अपने और अपनी पत्नी कैटरिना कैफ के परिवार के बारे में खुलासा किया। चलिए जानते है विक्की कौशल ने क्या ही कहा!

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike), गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera), जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) जैसी तमाम शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके विक्की कौशल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में गिने जाते है। वही कैटरिना कैफ ने भी धूम 3 (Dhoom 3), टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai), वेलकम (Welcome), बैंग बैंग (Bang Bang) जैसी कई हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीता है।

और पढ़े: Loved Katrina Kaif’s Look At The RRKPK Premiere? 5 White Dresses That Are Perfect For The Monsoons!

वही साल 2021 में राजस्थान में विक्की कौशल और कैटरिना कैफ ने एक दूसरे के साथ शादी कर फैन्स को चौका दिया था। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में शुरुवाती दिनों में चुप्पी साधी थी। लेकिन अब दोनों एकदूसरे के बारे में बात करते नहीं थकते। हाल ही में विक्की कौशल ने अपने पंजाबी परिवार और कैटरिना के परिवार के बारे में बात की। विक्की कौशल ने कहा की, उनकी शादी में दोनों ही परिवारों के बीच और रीतिरिवाजों में भी काफी अंतर था।

विक्की कौशल एक पंजाबी परिवार से आते है, तो कैटरिना कैफ ब्रिटेन रिटर्न परिवार से है। वही उनकी शादी में रीती रिवाज और खानपान में भी काफी विविधताएं थी। इतना ही नहीं, विक्की की पंजाबी परिवार को इम्प्रेस करने के लिए कैटरिना पंजाबी गाना भी सिख रही थी। अंग्रेजी गोरी के लिए पंजाबी सीखना काफी मेहनत भरा काम नजर आ रहा है।

और पढ़े: Vicky Kaushal के साथ ही बहन Isabelle और दोस्तों ने Katrina Kaif का जन्मदिन बनाया बेहद खास, देखें तस्वीरें!

विक्की कौशल के काम की बात करें तो वह जल्द ही मेघना गुलजार की सैम बहादुर में नजर आने वाला है। तो कैटरिना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3, मैरी क्रिसमस की शूटिंग कर रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.