जन्मदिन पर Hera Pheri की बाबू भैय्या बनी Uorfi Javed, बॉलीवुड थीम बर्थडे पार्टी में जमकर किए मजे!
उर्फी की बर्थडे पार्टी!

कल की रात उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया। अपने जन्मदिन पर उर्फी ने बॉलीवुड थीम बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमे उसके करीबी दोस्तों को भी बुलाया गया था। अपने दोस्तों के साथ मिल कर उर्फी ने अपने जन्मदिन पर जमकर मजे कए। वही इस पार्टी में उर्फी के दोस्त भी बॉलीवुड थीम आउटफिट्स पहने दिखाई दिए। उर्फी के बर्थडे पार्टी में सब लोग उसके ग्लैमरस अवतार का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार फिरसे उर्फी ने लोगों को चौंका दिया। अपने जन्मदिन पर उर्फी फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) के कॉमेडी किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी बाबू भैय्या (Babu Bhaiya) बन कर आ गई। लॉन्ग ओवरसाइज व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट धोती पैंट्स पर उर्फी ने बड़ा सा चश्मा भी लगाया था।
View this post on Instagram
कल रात उर्फी जावेद ने अपना जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर अपने सभी दोस्तों को बुलाया था। उर्फी ने अपने जन्मदिन के पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर की है, जिसमे आपको अंदाजा आ जाएगा की उसकी बर्थडे पार्टी क्या शानदार रही होगी। बॉलीवुड थीम की बर्थडे पार्टी में उर्फी के सभी दोस्त बॉलीवुड की फिल्मों के कैरेक्टर्स बन आए थे। कोई राम लीला फिल्म की प्रियंका चोपड़ा बनी थी, तो कोई क्रिश के ह्रितिक रोशन बने थे। कोई मिल गया के जादू, कोई ताल की ऐश्वर्या राय बन पार्टी में शामिल हुई थी। उर्फी के जन्मदिन पर उसकी बहनें भी बॉलीवुड थीम आउटफिट्स पहने। इतना ही नहीं बल्कि ऊर्फी जावेद ने कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के साथ भी तस्वीर खिंचवाई। सफेद स्लीवलेस ब्लाउज और धोती-स्कर्ट आउटफिट में अंजलि ने ताल की ऐश्वर्या राय का लुक बनाया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, कंप्लेंट लिखवाने एक्ट्रेस पहुंची पुलिस थाने!
जहां सभी दोस्त फिल्मों के कैरेक्टर्स बने थे, वही उर्फी भी अपने जन्मदिन पर कोई फैन्सी या अतरंगी आउटफिट में नजर न आते हुए हेरा फेरी के बाबू भैय्या बन सामने आई। व्हाइट ओवर साइज्ड टी शर्ट पहनी थी, जिसपर बाबूराव की तस्वीर थी और उनका डायलॉग भी लिखा था “तू कब तक झूट बोलेगा रे कुत्र्या”, व्हाइट धोती पैंट और बाबूराव की तरह बड़ा सा चश्मा पहने उर्फी का ये लुक काफी मजेदार था। इसके साथ ही उर्फी ने कैमेरा के सामने आकर बाबूराव की तरह पोज भी दी और उसका डायलॉग भी बोलकर दिखाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने जन्मदिन की रात उर्फी ने अपने दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय किया। बॉलीवुड सॉन्ग बिजली बिजली पर अपने दोस्तों के साथ उर्फी ने पैर भी थिरकाए। उर्फी का धमाकेदार डांस देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।
और पढ़े: क्या उर्फी जावेद ले रही जीनत अमान से फैशन टिप्स? जल्द ही दिख सकती है नए अवतार में!
View this post on Instagram
जन्मदिन पर उर्फी ने दोस्तों के साथ मिलकर कई सारे बर्थडे केक भी काटे और जमकर डांस किया। उर्फी जावेद को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।
Image Courtesy: Viral Bhayani
First Published: October 13, 2023 1:21 PMउर्फी जावेद की बुखार की वजह से हुई ऐसी हालत, बत्तख के जैसे सूज गए होंठ!