Bigg Boss फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) और उसका फैशन हर आए दिन चर्चा का विषय बन जाता है। उसके अजीबोगरीब फैशन को देख कर कई लोग उसपर अपना गुस्सा उतारते है। कई बार अपने इसी अजीबोगरीब फैशन की वजह से उर्फी झमेलों में फंस जाती है तो, कई बार उसे लोगों की शिकायत की वजह से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग उसके फैशन की खुले मुँह से तारीफ भी करते है। वही आज उर्फी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिस वजह से वह शर्मिंदा होते होते बची है। कुछ समय पहले ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुई एक घटना के बारे में जानकारी साझा की है। चलिए जानते है उर्फी जावेद के साथ ऐसे क्या हुआ।
हमेशा अपने आउटफिट्स की वजह से उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी रहती है। अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर उर्फी की चर्चा भी होती है, तो कई बार उसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले ही उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसके साथ हुए एक हादसे के बारे में जानकारी साझा की है। उर्फी ने आज पहने एक ड्रेस के बारे में ये बात हुई की, एक्ट्रेस जब अपना नया आउटफिट पहने बाहर जा रही थी तब अचानक से उसकी ड्रेस सामने से फट गई। आगे कहते हुए उर्फी ने कहा की, उसकी फटी हुई ड्रेस की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया, क्यों की उसने अपनी फटी हुई ड्रेस को अच्छे से कैरी किया।
और पढ़े: After Pizza And Tomatoes, Uorfi Javed Wears Croissants, Orry Thinks She “Ate And Left No Crumbs!”
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा की, उसकी ड्रेस उस जगह से फटी थी, जहा स्किन कलर का कपडा लगा हुआ था। इस वजह से उर्फी की फटी हुई ड्रेस पर पैपराजी या और किसी का ध्यान नहीं गया। सिर्फ उर्फी को ही इस बारे में पता है की, उसका कपडा फटा था। उर्फी ने ये बात शेयर कर अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी। उर्फी ने इस बार डेनिम से बना हुआ एक ब्ल्यू और ब्लैक जंपसूट जैसे एक अजीब आउटफिट कैरी किया था, जिसमे स्किन कलर का कपडा भी शामिल था।
और पढ़े: Uorfi Javed’s Bold New Saree Delivers A Delightful Desi Moment
उर्फी जावेद ने अपने साथ हुए इस शर्मिंदगी भरे हादसे से खुद को बेहद अच्छे से बचा लिया है। साथ ही उर्फी ने यह भी बताया की उसका कपडा सामने से कहा से फटा हुआ था। खैर उर्फी ने खुद को पैपराजी के सामने शर्मिंदा होने से तो बचा लिया।