छोटे कपड़े पहनने के इल्जाम में Uorfi Javed की गिरफ्तारी का Viral Video नेटिजेन्स को लगा फेक। नया Publicity Stunt?

सच या फिर कोई झूठ?

छोटे कपड़े पहनने के इल्जाम में Uorfi Javed की गिरफ्तारी का Viral Video नेटिजेन्स को लगा फेक। नया Publicity Stunt?

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इंडस्ट्री की एक ऐसी सेलेब है जो अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से हमेशा मुश्किलों में पड़ जाती है। कई टेलीविजन सीरियल में दिखाई दी उर्फी जावेद लोगों की नजर में तब आई जब उसने Bigg Boss OTT 1 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई। अपने अतरंगी और अजीबोगरीब फैशन से उर्फी जावेद को इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान मिली है। लेकिन उर्फी के लिए यहाँ तक पहुंचना आसान नहीं था। कई बार उसे पुलिस थाने के चक्कर काटने पड़े थे। वही अब उर्फी फिरसे एक बार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल्स उर्फी को गिरफ्तार कर थाने लेकर जा रही है। नेटिजेन्स इस वीडियो को देख कर काफी भ्रमित हो गए है। चलिए देखते है आखिर एक्ट्रेस को क्यों गिरफ्तार किया गया।

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी सेलेब उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से पहचानी जाती है। रोज अपना एक अलग और अतरंगी फैशन लेकर उर्फी आ जाती है, जिसे देखने के लिए लोग काफी बेताब रहते है। उर्फी के फैशन को देख कर कई लोग उसकी निंदा भी करते है, उसे बुरा-भला भी कहते है, तो कई लोग उसके फैशन की तारीफ करते नजर आते है। अपने इसी अलग फैशन की वजह से उर्फी जावेद कई बार मुश्किलों में भी फंस चुकी है। लोगों ने की शिकायतों की वजह से कई बार उर्फी ने पुलिस थाने के चक्कर भी कांटे है। वही कुछ समय पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद को लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल्स गिरफ्तार करते हुए नजर आ रहे है और अपने जीप में बिठा कर उसे पुलिस थाने लेकर जा रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में कुछ लेडी कॉन्स्टेबल्स उर्फी को गिरफ्तार करने पहुँच जाती है। उर्फी जब पुलिस से पूछती है की, हुआ क्या है? तब लेडी कॉन्स्टेबल्स उसे छोटे छोटे कपडे पहनने का कारन बता कर पुलिस चौकी चलने को कहती है। इस बात पर उर्फी पुलिस से बहस करते हुए इसे बत्तमीजी कहती है। लेकिन पुलिस उसकी एक भी बात सुने बिना उसका हाथ पकड़ कर उसे गाडी में बिठाती है और पुलिस चौकी लेकर जाती नजर आ रही है। इस वीडियो को देख कर लोगों को ये फेक लग रहा है। कई लोगों ने इस वीडियो को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ कहाँ है। वही इस वीडियो पर नेटिजेन्स कमेंट करते हुए इसे झूट कहते नजर आ रहे है। एक ने लिखा है, “कौनसी फिल्म की शूटिंग चल रही है?” तो एक ने लिखा है की, “फेक पुलिस, यहाँ पर कई ऐसे सेलेब्स है जो छोटे कपड़े पहनते है!” एक ने लिखा है की, “ये असली पुलिस नहीं है, क्राइम पेट्रोल के पुलिस है।” इस तरह से नेटिजेन्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है।

और पढ़े: Uorfi Javed’s Chhota Pandit Inspired Look Gets A Mixed Reaction On Social Media, Users Say “Perfect Halloween Look”

Uorfi-javed-got-arrested-for-wearing-short-dress-police-netizens-called-fake-video Uorfi-javed-got-arrested-for-wearing-short-dress-police-netizens-called-fake-video

और पढ़े: Uorfi Javed’s Dual Dress Look Has Us Laughing Way Too Hard

Uorfi-javed-got-arrested-for-wearing-short-dress-police-netizens-called-fake-video

उर्फी जावेद हमेशा अपने कपड़ों की वजह से मुसीबत मोल लेती है। अब इस बार उसको फिरसे अपने कपड़ों की वजह से पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। लेकिन इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये सिर्फ वही जानती है।

Image Courtesy: Viral Bhayani

सीने पे केले के छिलकों को लपेटे Uorfi Javed हुई फिरसे ट्रोल, नहीं पसंद आया लोगों को एक्ट्रेस का ऑर्गेनिक टॉप!

First Published: November 03, 2023 12:23 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!